Job Alert : अप्रेंटिस के पदों पर निकली शानदार भर्ती, यहां से करें आवेदन

Metro Railway Kolkata Job Vacancy युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, Metro Railway Kolkata Address पर भेजना होगा महत्वपूर्ण दस्तावेज

Job Alert : अप्रेंटिस के पदों पर निकली शानदार भर्ती, यहां से करें आवेदन
X

Job Alert : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन अवसर निकला है क्योंकि हाल ही में मेट्रो रेलवे विभाग कोलकाता ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें अपरेंटिस के कुल 125 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी, जिसमें फिटर के 81 पद, इलेक्ट्रीशियन के 26 पद, मशीनिस्ट के 9 पद और बिल्डर के 9 पदों पर भर्ती की जाएगी, आइये जानते हैं Metro Railway Kolkata Job Vacancy जोड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Metro Railway Kolkata)

Metro Railway Kolkata Job Vacancy की कुछ महत्वपूर्ण बातें - इस भर्ती में एसटी एससी, ओबीसी, दिव्यांग और पूर्व सैनिकों के पद नियमानुसार आरक्षित रहेंगे इसके साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2023 तक न्यूनतम आयु कम से कम 15 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए

तभी आप इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे, एसटी एससी, ओबीसी एवं पूर्व सैनिकों वा दिव्यांगों को आयु सीमा में नियमानुसार ही छूट दी जाएगी रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाना होगा जहां से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

आवेदन करने की अंतिम तारीख (Metro Railway Job Vacancy Kolkata last date)

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च 2023 रखी गई है, जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ तय फॉर्मेट में फार्म भरकर 6 मार्च तक " Metro Railway Kolkata Address: Dy. CPO, Metro Railway, Metro Rail Bhawan, 33/1, Nehru Road, Kolkata-700071" इस पते पर भेजना होगा और आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को ₹100 भरना होगा तभी आप इस भर्ती में परीक्षा दे पाएंगे

Metro Railway Kolkata Address की जानकारी भरते समय भरते समय अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि अक्षरों को साफ सुथरा एवं सुंदर शब्द में लिखा जाना चाहिए जिसके लिए आप वाल पॉइंट पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर एड्रेस की जानकारी सही नहीं होगी तो आपका कोरियर सही स्थान पर नहीं पहुंचेगा जिसके कारण आपको समस्या हो सकती है.


Tags:
Next Story
Share it