MPPGCL Bharti 2023 : एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में भर्ती का सुनहरा मौका, एई वा जेई पद पर निकली भर्ती
एमपीपीजीसीएल भर्ती का नोटिफिकेशन (mppgcl bharti 2023 notification) जारी हुआ है पावर जेनरेटिंग कंपनी में नौकरी का सुनहरा अवसर इस तरह से करें अप्लाई

MPPGCL Bharti 2023 : एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा अवसर निकला है इस कंपनी में जेई, एई और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए है.
एमपीपीजीसीएल भर्ती नोटिफिकेशन (mppgcl bharti 2023 notification) एवं फार्म भरने के लिए लिए आप अधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in को चेक कर सकते हैं इसके माध्यम से ही ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे.
MPPGCL Bharti Online Apply Date : इस पार्टी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 24 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है एवं अंतिम तिथि 16 मार्च 2023 रखी गई है इसके पहले ही आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना हो इस भर्ती के माध्यम से 453 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Mppgcl Bharti Details In Hindi)
- सहायक अभियंता -19 पद (MPPGCL Assistant Engineer Posts)
- जूनियर इंजीनियर - 70 पद
- लेखा अधिकारी - 46 पद
- जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर - 280 पद
- शिफ्ट केमिस्ट - 15 पद
- फायर ऑफिसर - 02 पद
- विधि अधिकारी - 02 पद
- मैनेजर - 10 पद
- मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव - 04 पद
- लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव - 04 पद
- मैनेजर - 01 पद
एमपीपीजीसीएल भर्ती आवेदन शुल्क (MPPGCL Recruitment Application Fee)
इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग से 1200 रुपए की आवेदन शुल्क ली जाएगी वही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों से मात्र ₹600 की फीस वसूल की जाएगी. भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है