Rojgar Samachar: अब हर परिवार के एक सदस्य को सरकार देगी रोजगार,पोर्टल हुआ तैयार,

लोकसभा चुनाव के पहले यूपी सरकार ने बड़ा मास्टर स्टॉक खेलने की तैयारी में है

Rojgar Samachar: अब हर परिवार के एक सदस्य को सरकार देगी रोजगार,पोर्टल हुआ तैयार,
X

Rojgar Samachar: लोकसभा चुनाव के पहले यूपी सरकार ने बड़ा मास्टर स्टॉक खेलने की तैयारी में है,अब उत्तर प्रदेश के हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार (har parivar ek naukri yojana) देने की तैयारी पर सरकार कार्य कर रही है, हर परिवार की पहचान' करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है।योगी सरकार ने एक परिवार एक पहचान' बनवाने के लिए परिवार आईडी ऑनलाइन पोर्टल https//familyid.up.gov.in जारी किया है।

जो परिवार शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना मे पात्र नहीं हैं,वा परिवार राशन कार्ड से वंचित है,यानी उनके नाम राशन कार्ड जारी नही हुआ है तो वह अपना परिवार आईडी बनवा सकता है! जबकि जिनके पास राशन कार्ड है उनकी परिवार आईडी राशन कार्ड ही मानी जाएगी! उत्तर प्रदेश सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

कौन कर सकेगा आवेदन (up sarkar ki yojnaye)

उत्तर प्रदेश में निवासरत किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य या परिवार के एक सदस्य परिवार आईडी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि कोई भी व्यक्ति परिवार आईडी बनाने के लिये स्वयं आवेदन करता है, तो किसी भी प्रकार का यूजर चार्ज नहीं लगेगा, जानकारी के लिए आप यूपी सरकार की वेबसाइट https//familyid.up.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं

Tags:
Next Story
Share it