New Hero Splendor 2024: Bajajऔर TVS की गाड़ियों को टक्कर देने आ रही नई हीरो स्प्लेंडर, अब मिलेगा यह खास फीचर

Hero Splendor Added New Features: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पॉपुलर और देश की सबसे ज्यादा बिकने बाली बाइक स्प्लेंडर में अब डिस्क ब्रेक देने जा रही है. आइये New Hero Splendor 2024 की कीमत और फीचर्स के बारे में जानतें है.

WhatsApp Group Join Now

New Hero Splendor 2024: देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर और 3 दशकों से पसंद की जा रही मोटरसाइकिल में अब नए फीचर्स को जोड़ दिया है. जिसके बाद इस गाड़ी के सेल में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है. नई हीरो स्प्लेंडर Bajaj और TVS जैसी कंपनियों के मोटरसाइकिलों को टक्कर देने वाली है.

Hero Splendor एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसको ग्रामीण के अलावा बड़े शहर के लोग भी काफी पसंद करते हैं और अपनी डेली ड्राइव में इस्तेमाल करतें हैं. इस बाइक में शानदार 70 से 75 तक कि माइलेज मिलती है. देश मे लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमतों ने लोगों का ध्यान माइलेज बाली बाइकों की तरफ खींचा हैं. आइये इस हीरो स्प्लेंडर की कीमत और फ़ीचर्स (Hero Splendor Price And Features) के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

ALSO READ: Discount offers from car companies: फेस्टिव सीजन में कारों की कीमतों में भारी गिरावट, इस गाड़ी में मिल रहा 17 लाख का डिस्काउंट

New Hero Splendor 2024 Price

हीरो स्प्लेंडर की आज भारत मे एक्स शोरूम कीमत 76,786 रुपये से लेकर 78,286 रुपये एक्स शोरूम है.
आप को बता दें कि अब तक Hero Splendor की 4 करोड़ यूनिट सेल हो चुकी है. माना जा रहा है की नई हीरो स्प्लेंडर की कीमत में मंत्र 4 से 5 हजार तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

ALSO READ: Samsung Galaxy A06 भारत में हुआ लांच, 10 हजार की कीमत बाले इस स्मार्टफोन में मिलती है 5000mAh की बैटरी

New Hero Splendor 2024 Features

देश की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर के फीचर्स की बात की जाए तो अभी कंपनी ने इस (Hero Splendor Added New Features) बाइक में एक नया फ़ीचर्स जोड़ा है. जो कि फ्रंट डिस्क ब्रेक है. काफी ग्राहकों को इस बाइक के ब्रेक को लेकर समस्या आती थी जिसको कंपनी ने अब खत्म कर दिया. इसके अलावा स्प्लेंडर में छोटा सा डीआरएल, एलॉय व्हील्ड, यूएसवी पोर्ट, डिजिटल मीटर जैसे फीचर्स मिल जातें हैं.

ALSO READ: I Phone 16 Launch Date: इस दिन लांच होने जा रहा आईफोन 16, जानिए कीमत और फीचर्स

Exit mobile version