New TVS Apache RR310: सितंबर में आने बाली है अपाचे का अपडेटेड वर्जन, मिलेगा यह नया फीचर्स, जानिए डिटेल

भारत की पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनीं अपने अपाचे 310 में कुछ बड़े अपडेट करके लांच करने बाली है. इस स्पोर्ट बाइक में कुछ बदलाब देखने को मिलेंगे.आइये New TVS Apache RR 310 के लांच डेट और मिलने बाले फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.

WhatsApp Group Join Now

New TVS Apache RR310: भारत की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस अपनी सबसे पॉवरफुल स्पोर्ट बाइक अपाचे आर आर 310 में कुछ बड़े अपडेट करके जल्द लांच करने बाली है. आप को बता दें कि टीवीएस मोटर्स में एक अपाचे ऐसी बाइक है जिसको भारत मे पहले से ही काफी पसंद किया जाता रहा है.

भारत में जैसे बजाज की पल्सर को काफी पसंद किया जाता है वैसे ही टीवीएस अपाचे को लोग बहुत पसंद करते हैं. बजाज और टीवीएस की Pulser और Apache का हमेशा ही कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है.दोनो कंपनीं की बाइकों का अलग अलग फैन बेस है.

टीवीएस मोटर्स की सबसे पॉवरफुल मोटरसाइकिल की बात करें तो वो है Apache RR 310. टीवीएस ने इस बाइक में कुछ अपडेट किया है और कुछ ही दिनों में लांच भी करने बाली है. आइये इस बाइक के लांच डेट और मिलने बाले अपडेट के बारे में बात करतें हैं.

यह भी पढ़ें 

लांच डेट

TVS Apache RR 310 Launch Date की बात करें तो अपाचे आर आर 310 के अपडेटेड वर्जन को 16 सितंबर को लांच किया जा सकता है. कंपनीं की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे के लगभग इस बाइक का वर्ल्ड प्रीमियम किया जाएगा.

किन अपडेट के साथ होगी लांच

मीडिया रिपोर्ट की माने तो New Apache RR 310 में विंगलेट्स (Winglets) दिया जा सकता है. अक्सर आपने इस फीचर्स को बड़ी सुपरबाइकों में देखा होगा. जिनमे लहभग 200bhp की पॉवर देखने को मिलती है. बड़ी बाइकों में विंगलेट्स इसलिए दिया जाता है,

क्योंकि उन बाइकों में काफी ज्यादा पॉवर होती है और वो थोड़े से भी एक्सीलेटर लेने पर उनका आगे के पहिया हवा के हो जाता है. उनके पहिये को हवा में न जाने देने के लिए विंगलेट्स लगाए जाते है. और अब टीवीएस इस फ़ीचर्स को अपनी अपाचे आर आर 310 में देने जा रही है.

कीमत

आने वाली न्यू टीवीएस अपाचे आरआर 310 ( New TVS Apache RR 310) के कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी. Apache RR 310 की कीमत पहले बाली कीमत के आसपास ही देखने को मिल सकती है.

Exit mobile version