MP Mausam News: मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम बिगड़ने के आसार, रीवा मऊगंज सतना सीधी सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम बिगड़ने की चेतावनी एमपी के एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का खतरा

WhatsApp Group Join Now

MP Mausam News: मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम बिगड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रीवा, मऊगंज, सतना, सीधी सहित कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश में एक हफ्ते पहले मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ था और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन अचानक वेदर सिस्टम एक्टिवेट हुआ और एमपी के दो दर्जन से अधिक जिलों में एक साथ बारिश और बिजली ने दस्तक दे दी.

कई जिलों में भारी ओलावृष्ट भी देखी गई जिसके कारण किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है लेकिन इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने खतरे की घंटी बजा दी है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले 10 दिन का मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

इस हालत में दूल्हा दुल्हन एक साथ परीक्षा देने पहुंचे कॉलेज, शिक्षक से लेकर छात्र भी हो गए हैरान और फिर….

मध्य प्रदेश में अगले 10 दिन का मौसम

मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि एमपी के एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ-साथ तेज बारिश होने की संभावना है जिसमें रीवा, मऊगंज, सतना, सीधी, जबलपुर, डिंडोरी सहित शहडोल संभाग के जिले शामिल हैं. बे मौसम बरसात की खबर ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है.

ठंड में हुई बढ़ोतरी

बे मौसम बरसात ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर से ठंडक बढ़ा दी है. जब से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है तब से ठंडक बढ़ गई है. कई ऐसे जिले हैं जहां रात का तापमान 7 से 8 डिग्री तक भी पहुंच जाता है. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया यह निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी के किसानों को बड़ी राहत दी है 11 से लेकर 14 फरवरी तक बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया था. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओला प्रभावित किसानों को राहत देने के उद्देश्य से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सर्वे के बाद कलेक्टरों को आरबीसी 6(4) में किसानों को राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए है.

रीवा कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही, मऊगंज कलेक्टर के प्रतिवेदन पर जिला संयोजक देवेंद्र सिंह परिहार निलंबित

Exit mobile version