Agastya Chauhan Accident : अगस्त्य चौहान की रोड एक्सीडेंट में मौत यमुना एक्सप्रेस वे पर 200 की स्पीड में चला रहे थे बाइक
बाइक राइडर Agastya Chauhan चौहान की सड़क दुर्घटना में मौत 200 की स्पीड में चला रहा था रेसिंग बाइक घटनास्थल पर ही तोड़ा दम

Agastya Chauhan Accident : यूट्यूब पर मोटो ब्लॉगिंग (moto blogging) करना अगस्त्य चौहान को उस वक्त भारी पड़ गया जब वह अपनी रेसिंग बाइक से 200 की स्पीड में यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक चला रहा था इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और हादसे में यूट्यूब स्टार की मौके पर ही मौत हो गई.
पूरी घटना बुधवार की है जब करीब सुबह 10:00 बजे यमुना एक्सप्रेसवे कर प्वाइंट 46 पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई इस हादसे में बाइक राइडर अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan Accident) की मौके पर ही मौत हो गई युवक यूट्यूब पर moto blogging करता था और अपने दोस्तों के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली जा रहा था लेकिन इसी दौरान हाइपर राइटिंग करना युवक को भारी पड़ गया हादसे के बाद युवक कि तुरंत ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का नंबर नोट करते हुए अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan) के परिजनों को सूचित किया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
युवक का नाम अगस्त्य चौहान है जिसका यूट्यूब पर एक चैनल है इस चैनल के लिए युवक जगह-जगह जाकर वीडियो बनाया करता था जिसमें करोड़ों की संख्या में व्यूज आते थे एवं लाखों फॉलो पर थे पर उसे नहीं पता था कि यह उसकी अंतिम राइडिंग होगी इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया युवक, अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan) की उम्र मात्र 22 वर्ष थी जो देहरादून के निवासी है जानकारी के अनुसार यू-ट्यूबरों की मीटिंग में शामिल होने के लिए देहरादून से दिल्ली आए थे पर दुर्घटना का शिकार हो गए.