Business News

Reliable Used Cars In India: पुरानी गाड़ी खरीदने बाले पहले जान लें, ये 5 गाड़ियां हैं सबसे भरोसेमंद, जानें डिटेल

अगर आप किसी पुरानी गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो पहले ये जान लीजिए की सबसे भरोसेमंद गाड़ियों मे वे कौन सी गाड़ियां है जिनपर भरोसा किया जा सकता है. आइए डिटेल से Reliable Used Cars In India के बारे मे जान लेते हैं.  

WhatsApp Group Join Now

Reliable Used Cars In India: आज घरेलू बाजार मे नई गाड़ियों से ज्यादा पुरानी गाड़ियों की बिक्री मे काफी उछाल देखने को मिलता है. जिन लोगों का वजट कम होता है और वे उसी वजट मे महंगी गाड़ियों को  खरीदने की ईक्षा रखतें हैं, तो उनके पास एकमात्र विकल्प यूज़्ड कार (Used Car) लेना होता है.

Reliable Used Cars In India: पुरानी गाड़ी खरीदने बाले पहले जान लें, ये 5 गाड़ियां हैं सबसे भरोसेमंद, जानें डिटेल

लेकिन कई सारे लोग ऐसे होतें हैं की वे 10 लाख मे आने बाली नई गाड़ी की जगह पुरानी प्रीमियम गाड़ी खरीद लातें हैं जिनकी नई मे कीमत 70-80 लाख से भी ज्यादा होती है और 10 साल के बाद उन गाड़ियों की कीमत यूज़्ड कार बाजार (Used Car Market ) मे 10 लाख के आसपास आ जाती है. ऐसी गाड़ियों को जब मिडिल क्लास लोग खरीदते है,

Reliable Used Cars In India: पुरानी गाड़ी खरीदने बाले पहले जान लें, ये 5 गाड़ियां हैं सबसे भरोसेमंद, जानें डिटेल

तो उनके पास बाद मे पछताने के अलावा कुछ नहीं रहता.  अगर आप एक यूज़्ड कार लेने का मन बना रहें है, तो नीचे बताई गई लिस्ट मे आपके लिए कुछ भरोसेमंद Used Cars के बारे मे बताया गया है.  जिन्हे अगर आप खरीदतें है तो आपको पछताना नहीं पड़ेगा और उसे बेचने भी जाएंगे तो अच्छी कीमत मिलेगी. 

भारत की भरोसेमंद पुरानी गाड़ियां (Reliable Used Cars In India)   

आज हम कुछ पुरानी गाड़ियों के बारे मे बात करेंगे जिन्हे आप किसी भरोसेमंद कार बाजार से भी खरीदने हैं तो वे गाड़ियां आपके लिए सही विकल्प हो सकती हैं क्योंकि उनमे कोई बड़ा खर्च नहीं आता और आप उन्हे जब दोबारा से किसी को बेचतें है तो अच्छे पैसे मे वे बिकेंगी. चलिए Reliable Used Cars In India के बारे मे डिटेल से जान लेतें हैं. 

Reliable Used Cars In India: पुरानी गाड़ी खरीदने बाले पहले जान लें, ये 5 गाड़ियां हैं सबसे भरोसेमंद, जानें डिटेल

आइए 5 Reliable Used Cars In India के बारे मे जान लेते हैं 

 

ALSO READ: All New Kia Syros Finance Plan: 3 लाख डाउन-पेमेंट और 16 हजार की मासिक क़िस्त में लाएं घर, जानें डिटेल

Maruti Suzuki Cars: घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुती की अगर आप कोई भी पुरानी गाड़ियां खरीदतें हैं तो आपको अच्छी Resale Value मिलती हैं. वैसे तो मारुती की सभी गाड़ियां भरोसेमंद है, लेकिन कुछ उदाहरण के तौर पर,

Reliable Used Cars In India की बात किया जाये तो Maruti Swift, WagonR, Ertiga, Dzire, Brezza जैसी गाड़ियां सबसे ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती है. अगर आप यूज़्ड गाड़ियों मे महंगी गाड़ियों को छोड़कर इन गाड़ियों को खरीदतें हैं तो ज्यादा खुश रहेंगे. 

Hyundai I10: हुंडई की इस पॉपुलर गाड़ी को भी इस लिस्ट मे इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमे अच्छा माईलेज के अलावा भरोसेमंद इंजन और कम Maintenance मिलता है.  अगर आप Used Hyundai I10 लेते हैं तो भी यह गाड़ी आपका बराबर साथ देगी. 

Honda City: होंडा की पॉपुलर सेडान सिटी को अगर सबसे भरोसेमंद गाड़ियों की लिस्ट मे रखा जाये तो कोई गलत नहीं होगा. आज भी कई जगह सड़कों पर इस सेडान का 2005-2006 मॉडल अच्छी हालत मे चलते हुए दिख जाता है.

इस सेडान के लिए 2 लाख से लेकर 3 लाख किलोमीटर तक चलना आम है. तो आप इससे अंदाजा लगा सकतें हैं की यह सेडान भी कितनी भरोसेमंद है. 

ALSO READ: Bolero B6 Finance Plan: Affordable SUV बोलेरों को मात्र 14 हजार की मासिक क़िस्त में लाएं घर, जानिए फाइनेंस प्लान

Mahindra Bolero: पॉपुलर एसयूवी निर्माता कॉम्पनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा ने 25 साल पहले इस एसयूवी को लॉन्च किया था, तब से ही इस एसयूवी को काफी पसंद किया जाता रहा है.  और आज भी इसे खूब पसंद किया जाता है.

आप इससे अंदाजा लगा सकतें हैं कि आज भी कभी कभी सड़कों पर इसका पहला जनरेशन देखने को मिलता है. इसके अलावा कई सारे लोगों के पास 13-14 साल पहले का मॉडल भी है. जो आज भी सड़कों मे बिना किसी दिक्कत के चल रहीं हैं. 

Toyota Innova: Reliable Used Cars In India की लिस्ट मे अगर इस एमपीवी का नाम सबसे पहले लिया जाये तो यह गलत नहीं होगा. अगर आप Used Car Market मे कोई टोयोटा इनोवा देखने भी जाएंगे तो बहुत मुश्किल होगी की,

यह एमपीवी आपको कम चली हुई मिले. Innova को चलाने बाले लोग बताते है की इस गाड़ी का अगर सही से रख रखाव किया जाये तो यह आराम से 6-7 लाख किलोमीटर तक चल जाती है. 

ALSO READ: Maruti Suzuki Swift Hybrid में मिलेगा 25kmpl से ज्यादा का माइलेज और कई सारे फ़ीचर्स, जानिए कब लांच होगी Best-Selling Hatchback

Reliable Used Cars In India के फायदे 

अगर आप भरोसेमंद यूज़्ड कार (Reliable Used Cars In India) लेते हैं तो उसका सबसे बड़ा फायदा की उस गाड़ी मे कोई ऐसा खर्च नहीं आएगा जिससे आपके लाखों रुपये लग जाएं. इसके अलावा इन  गाड़ियों के किसी पार्ट मे कोई खराबी या जाये तो,

आपके घर के आसपास का मिस्त्री भी ठीक कर देता है.  और गाड़ी के पार्ट भी आसानी से मिल जातें हैं. इसके अलावा सबसे बड़ी बात की कभी इन गाड़ियों को बेचने जाओगे तो अच्छे रेट मे ये गाड़ियां बिक जाती हैं.      

 

  

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!