Madhya Pradesh

Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट बनाकर हुआ तैयार उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शेयर की पहली तस्वीर

विंध्य क्षेत्र वासियों को मिली बड़ी सौगात Rewa Airport बनाकर हुआ तैयार, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सोशल मीडिया पर शेर की पहली तस्वीर

Rewa Airport: विंध्य क्षेत्र वासियों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि रीवा एयरपोर्ट लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. जिसकी पहली तस्वीर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की है.

रीवा एयरपोर्ट की पहली तस्वीर देखकर रीवा सहित संपूर्ण विंध्य क्षेत्र के लोग रोमांचित हो उठे. क्योंकि यह विंध्य के लिए किसी बड़ी सौगात से काम नहीं है. विंध्य क्षेत्र वासियों को अब तक हवाई सफर करने के लिए जबलपुर, प्रयागराज या फिर बनारस जाना पड़ता था. लेकिन रीवा एयरपोर्ट का निर्माण हो जाने से अब दिल्ली मुंबई सहित कई अन्य महानगरों की यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा.

MP Patwari Bharti News: पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ट्रेनिंग की तारीख का ऐलान

Rewa Airport रीवा के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “आज रीवा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया एवं अंतिम चरण में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. रीवा हवाई अड्डे का निर्माण न केवल रीवा की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगा बल्कि यहां रोजगार और निवेश के नए अवसर भी सृजित करेगा एवं विकसित रीवा, विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देगा”.

MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई ने सौंप जांच रिपोर्ट एमपी के 66 नर्सिंग कॉलेज अयोग्य, हमीदिया सहित 41 में मिली बड़ी कमियां

रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) का काम करने वाली पुणे की एयरपोर्ट इंफ्रा कंपनी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि रनवे को बनाने में 7 महीने का समय लग गया. शुरू में भूमि अधिग्रहण और फॉल्कन एवियशन की अर्चन को दूर करने में महीने भर का समय लग गया इस रनवे की कुल लंबाई 1800 मीटर और चौड़ाई 30 मी रखी गई है इसी के साथ ही रनवे के दोनों तरफ 3.50 मीटर के दो शोल्डर भी बनाए गए हैं.

MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड परीक्षा में नकल, केंद्र अध्यक्ष सहित 5 कर्मचारी निलंबित प्राचार्य पर FIR

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!