Rewa Bhopal Holi Special Train: रीवा से भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
रीवा और राजधानी भोपाल के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय सारणी - Rewa Bhopal Holi Special Train

Rewa Bhopal Holi Special Train: रीवा से भोपाल और भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है, दरअसल 14 मार्च 2025 को होली का त्यौहार है जिसके मद्देनज़र रेलवे ने रीवा और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के मध्य होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का फैसला लिया है.
गौरतलाप है कि रीवा, सतना, मैहर सहित संपूर्ण विंध्य क्षेत्र के लोग ज्यादातर राजधानी भोपाल में निवास करते हैं ऐसे में होली के त्यौहार में वह अपने घर आ सके जिनको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रीवा भोपाल होली स्पेशल ट्रेन (Rewa Bhopal Holi Special Train) चलाने का फैसला लिया है.
ALSO READ: मध्यप्रदेश में कर्मचारियों का बढेगा वेतन, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Rewa Bhopal Holi Special Train समय सारणी
रीवा भोपाल के बीच चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए रीवा और भोपाल के बीच संचालित होगी, इसके संबंध में डीआरएम जबलपुर के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी गई है,
रीवा भोपाल होली स्पेशल ट्रेन समय सारणी (Rewa Bhopal Holi Special Train Time Table) की बात की जाए तो यह ट्रेन रीवा से रानी कमलापति शनिवार और बुधवार यानी 8 मार्च और 12 मार्च 2025 को जाएगी इसी तरह से रानी कमलापति से रीवा शनिवार और बुधवार 8 मार्च और 12 मार्च 2025 को रीवा आएगी.
Rewa Bhopal Holi Special Train Time Table
- गाड़ी संख्या 02186 रीवा से रानी कमलापति – 8 मार्च शनिवार, 12 मार्च बुधवार
- गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति से रीवा – 8 मार्च शनिवार, 12 मार्च बुधवार
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रीवा भोपाल होली स्पेशल ट्रेन रीवा से चलकर सतना, मैहर, कटनी मुंडवारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, रानी कमलापति इसी तरह से वापसी में यह ट्रेन रानी कमलापति, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुंडवारा, मैहर, सतना, रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
आवश्यक सूचना !
यात्रियों की सुविधा के लिए दिए गए विवरण के अनुसार रीवा से रानी कमलापति के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा l #IndianRailways pic.twitter.com/PQtjphSmyy— DRM JABALPUR (@drmjabalpur) February 28, 2025
ALSO READ: Mp News Hindi: एमपी के इन 8 जिलों के किसानों की होगी मौज, अमेरिका की कंपनीं सीधे खरीदेगी माल
One Comment