Madhya Pradeshmauganj

Rewa Holiday News: रीवा जिले में इस दिन सामान्य अवकाश घोषित, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज

Rewa Holiday News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने घोषित किया सामान्य अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज और शराब के ठेके

Rewa Holiday News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले में सामान्य अवकाश की घोषणा कर दिया है जिसके चलते उपचुनाव के मतदान वाले क्षेत्र में सभी स्कूल कॉलेज और शराब के ठेके बंद रहेंगे, नगरीय निकायों तथा पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों में चुनाव कराया जा रहा है, इसके लिए 11 सितम्बर को मतदान कराया जाएगा.

ALSO READ: MP IAS Transfer List Today 2024: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि नगरीय निकाय में रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 तथा नगर परिषद सिरमौर के वार्ड क्रमांक 4 में मतदान होगा. यह मतदान का कार्यक्रम सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 तक किया जाएगा इसी तरह पंचायत राज संस्थाओं में 11 सितम्बर को जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत सुमेदा के वार्ड क्रमांक 12 तथा गंगेव जनपद पंचायत की महमूदपुर ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 में मतदान कराया जाएगा.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में ट्रक और कार के बाद ट्रेन से गांजा की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

जनपद पंचायत जवा में जनपद सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 4 में शामिल ग्राम पंचायत वीरपुर, खाझा, चंपागढ़ और बड़ाछ के सभी वार्डों में मतदान होगा, मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा. जिन क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के प्रावधानों के तहत 11 सितम्बर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिन क्षेत्रों में मतदान होना है उनके मतदाता यदि किसी व्यावसायिक संस्थान, कारखाने आदि में कार्यरत हैं तो उन्हें भी मतदान के लिए कम से कम दो घंटे का अवकाश दिया जाएगा.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में इतनी लाडली बहनों के खाते में भेजे गए योजना के पैसे

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!