Rewa News: रीवा शहर में लगा राहुल गांधी द्वारा जलेबी बनाने का पोस्टर, लिखा गया “अरे ओ जलेबी अपनी जाति तो बता रे”
Haryana Election Result 2024: रीवा शहर में लगाए गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा जलेबी बनाने के पोस्टर, राहुल गांधी का मुखौटा पहनकर एक व्यक्ति ने बनाई जलेबी अब शुरू हुई राजनीति
Rewa News: रीवा शहर में इन दिनों एक पोस्टर खूब चर्चा में बना हुआ है जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जलेबी बनाते हुए दिखाया गया है और पोस्टर में लिखा गया है कि “अरे ओ जलेबी अपनी जाति तो बता रहे”, इस पोस्ट की तस्वीर भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल अपने अजब गजब पोस्टर को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari Rewa) के द्वारा रीवा शहर में हरियाणा चुनाव (Haryana Election) के बाद एक पोस्टर लगाया गया है जो चर्चा में बना हुआ है.
भाजपा नेता गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari Rewa) ने शहर में राहुल गांधी द्वारा जलेबी बनाने का पोस्टर लगाते हुए हरियाणा चुनाव (Haryana Election Result 2024) को लेकर तंज कसा गया है इतना ही नहीं बल्कि गौरव तिवारी ने एक व्यक्ति को राहुल गांधी का मुखौटा पहना कर उससे जलेबी भी बनवाई और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया.
ALSO READ: Ratan Tata Passes Away: नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस
भाजपा नेता गौरव तिवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक के माध्यम से पोस्ट करते हुए लिखा कि “हर समय, हर किसी को जाति के बारे में पूछने वाले श्री @RahulGandhi जी लगता है, इस बार हरियाणा वालों ने उनको जलेबी की भाँति उलझा दिया! जनता भी आपकी नकली मोहब्बत की दुकान पर जाति पूछ-पूछ कर बासी जलेबियाँ बेचने वाले कांग्रेसियों को पहचान गई है! अब छानते रहिए, जलेबियाँ!
हर समय, हर किसी को जाति के बारे में पूछने वाले श्री @RahulGandhi जी लगता है, इस बार हरियाणा वालों ने उनको जलेबी की भाँति उलझा दिया!
जनता भी आपकी नकली मोहब्बत की दुकान पर जाति पूछ-पूछ कर बासी जलेबियाँ बेचने वाले कांग्रेसियों को पहचान गई है!
अब छानते रहिए, जलेबियाँ! pic.twitter.com/sgoedFviIV
— Gaurrav S Tiwari (@BJPGauravTiwari) October 9, 2024
कांग्रेसियों ने कहा भाजपा के पास और कोई काम नहीं
रीवा शहर में राहुल गांधी के पोस्टर मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है इसी बीच कांग्रेसियों ने प्रतिक्रिया दी है, कांग्रेस नेता और अधिवक्ता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा अब लोगों से जाति पूछते घूम रही है, ऐसा लगता है जैसे भाजपा और भाजपा के नेताओं के पास अब कोई दूसरा काम नहीं बचा है, भाजपा जी विकास की बात करती है वह विकास भी लोगों से उनकी जाति और धर्म पहुंचकर किया जाता है.
ALSO READ: नए शहर के रूप में विकसित होगा मऊगंज नगर का यह क्षेत्र, आसमान चढ़े जमीनों के दाम
One Comment