Rewa To Charlpalli Train: रीवा से चर्लपल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए समयसारणी
रीवा वासियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. क्योंकि गर्मियों में रेल प्रशासन द्वारा Rewa To Charlpalli Train (रीवा टू चर्लपल्ली ट्रेन) चलाई जाएगी जो साप्ताहिक ट्रेन होगी.

Rewa To Charlpalli Train: रीवा से चर्लपल्ली की तरफ जाने और आने वाले लोगों के लिए एक खुशी की खबर सामने आ रही है. रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए रीवा टू चर्लपल्ली (Rewa To Charlpalli Train) के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू की जा रही है. यह ट्रेन भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे बीना, रानी कमलापति इटारसी पर ठहरते हुए जाएगी.
Charlpalli To Rewa Train (चर्लपल्ली टू रीवा ट्रेन)
चर्लपल्ली से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 01703) जो 25 अप्रैल से लेकर 26 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को चला करेगी. इस ट्रेन के चर्लपल्ली से चलने का समय 16:55 है जो कि तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.
ALSO READ: मध्यप्रदेश में बनाए जाएंगे 50 हजार तालाब, सरकार की ने की बड़ी घोषणा
Rewa To Charlpalli Train (रीवा टू चर्लपल्ली ट्रेन)
रीवा से चर्लपल्ली का सफर करने वालों के लिए एक खुशी की खबर है. क्योंकि रीवा से चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन जो रीवा से 24 अप्रैल 2025 से 25 मई 2025 तक हर गुरुवार और रविवार को चला करेगी. यह ट्रेन रीवा स्टेशन से दोपहर 13:00 बजे चलेगी जो अगले दिन दोपहर 14:45 बजे चर्लपल्ली स्टेशन पहुंचेगी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में किसानों के उत्पाद खरीदेगा पतंजलि, 400 एकड़ भूमि में लगने जा रहा उद्योग