रीवा जिले के हनुमना में जीएसटी विभाग की रेड, करोड़ों की हेराफेरी का मामला
जनपद पंचायत हनुमना के फर्जी बेडर के यहा जीएसटी विभाग की दविस,करोड़ों का हो सकता है खुलासा

Rewa News: जनपद पंचायत हनुमना में पदस्थ आवास प्रभारी द्वारा संचालित फर्जी बेंडर के यहा जीएसटी टीम सतना ने दविस दे दिया है, जहा फर्जी तौर पर करोड़ों की हेराफेरी करने का मामला भी सामने आया है.
बताया जाता है की जय सिह जो हनुमना जनपद (Hanumana Janpad) मे आवास प्रभारी के रूप में पदस्थ है, जो पूर्व जनपद अध्यक्ष कल्पना सिंह का सगा रिश्तेदार है, उक्त आवास प्रभारी ने खुद वा कई रिश्तेदारों के नाम फर्जी बेंडर बनाकर पंचायतों में मैटेरियल सप्लाई का बिल हजम कर रहा था.
जिसकी शिकायत कई वर्षों से हनुमना के जन प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी, जीएसटी टीम सतना (GST Team Satna) द्वारा रात्रि कालीन दबिश दी गई, जांच पड़ताल में करोड़ों का गमन सामने आया है अभी अभी जीएसटी टीम की जांच जारी है.
Tags:
Next Story