REWA LALITPUR-SINGRAULI RAIL LINE: नौकरी ना मिलने पर ट्रेन की पटरी पर लेट गए किसान
रीवा ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का कार्य हुआ प्रभावित

REWA LALITPUR-SINGRAULI RAIL LINE: ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है पूरा मामला रीवा जिले का है जहां ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है जिस पर रेलवे के द्वारा रेलवे लाइन में उपयोग होने वाली भूमि का मुआवजा देने के साथ-साथ भूमि स्वामी के परिवार के किसी एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने का वादा किया था लेकिन रेलवे लाइन का कार्य 90 फ़ीसदी पूरा हो चुका है पर अभी तक कुछ लोगों को नौकरी नहीं मिल पाई है जिसके कारण किसानों ने कुछ दिनों पहले भी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा था कि जो सरकारी नौकरी से वंचित हो गए हैं उन्हें रेलवे के द्वारा नौकरी दी जानी चाहिए अन्यथा किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे.
लेकिन किसानों की मांग पूरी ना होने के बाद किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया जिसके बाद गांव के सैकड़ों किसान रेल की पटरी पर लेट गए एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों का आंदोलन लगभग 15 दिनों से लगातार जारी है किसान आंदोलन के चलते रेलवे विभाग भी पटरी बिछाने का कार्य पूरा नहीं कर पा रहा है जिसके कारण रेलवे के कार्य में भी देरी हो रही है, किसानों ने ट्रायल के लिए चलाए जा रहे रेल इंजन के सामने आकर पटरी पर लेट गए इस पूरे मामले के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है अब देखना यह है कि रेलवे प्रशासन किसानों की मांग को पूरी करता है या नहीं