रीवा को रेलवे ने दी बड़ी सौगात इस दिन से डायरेक्ट पनवेल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rewa Panvel Summer Express Train रेलवे ने विंध्य क्षेत्र वासियों को दी बड़ी सौगात अब मुंबई जाने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

रीवा को रेलवे ने दी बड़ी सौगात इस दिन से डायरेक्ट पनवेल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
X

Rewa Panvel Summer Express Train: रीवा को रेलवे विभाग ने एक बार फिर से बड़ा तोहफा दिया है अब पहली बार डायरेक्ट पनवेल के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी हालांकि यह ट्रेन 11-11 ट्रिप में चलवाई जाएगी मिली जानकारी के अनुसार रीवा पनवेल एक्सप्रेस का अप डाउन ट्रेन क्रमांक 01751/ 52 है रीवा पनवेल सप्ताहिक समर एक्सप्रेस ट्रेन (Rewa Panvel Summer Express Train) के चलाए जाने से विंध्य के लोगों को मुंबई जाने में आसानी होगी

अगर आप छुट्टियों में मुंबई जैसी बड़ी जगह को घूमना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ट्रेन की सीट खाली नहीं मिलती और महंगा किराया लगा कर जाना पड़ता है इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रीवा मुंबई पनवेल एक्सप्रेस (Rewa Mumbai Panvel Express) समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी इस ट्रेन के संचालित होने से लोगों को भीड़ से राहत मिलेगी एवं ट्रेन की टिकट भी कंफर्म हो जाएगी रीवा के लोग अक्सर मुंबई में घूमने या फिर इलाज के लिए जाते हैं पर जो भी ट्रेन चल रही है उसमें काफी ज्यादा भीड़ होती है और लंबी वेटिंग लिस्ट मिलती है


रीवा पनवेल समर एक्सप्रेस समय सारणी

रीवा-पनवेल गाड़ी संख्या 01751 सप्ताहिक ट्रेन है जो 17 अप्रैल से 25 जून तक हफ्ते में हर सोमवार को रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से रात 12:30 बजे चलेगी जो 1:50 पर सतना 2:35 पर मेहर जाएगी और अगले दिन 11:35 पर पनवेल स्टेशन पहुंचेगी

वहीं अगर इस ट्रेन के वापसी की बात करें तो पनवेल-रीवा गाड़ी संख्या 01752 जो 18 अप्रैल से 27 जून तक हफ्ते में प्रत्येक मंगलवार को चलेगी यह ट्रेन रात 12:45 पर चलेगी जो 6:35 पर मेहर 7:05 पर सतना और शाम 8:00 बजे रीवा पहुंचेगी वापसी के दौरान यह ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन में 10 मिनट के लिए स्टॉपेज निर्धारित किया गया है


रीवा पनवेल समर एक्सप्रेस कोच संरचना

रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रीवा पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन (Rewa Panvel Summer Express Train) में एक वातानुकूलित प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के साथ-साथ 11 स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी तथा दो एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच बनाए गए हैं



Tags:
Next Story
Share it