Business News

Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16, किसे खरीदना है Best और फायदे का सौदा, जानिए डिटेल

अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं और Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16 में कंफ्यूज है तो आइये आसान बातों में जान लेतें हैं कि किसे खरीदना है फायदे का सौदा.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16: अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं और अपने लिए हर मामले में एक बढ़िया फोन चाहते हैं जिसमे अच्छा कैमरा मिले, दिखने में प्रीमियम हो, बैटरी तगड़ी हो, प्रोसेसर भी बढ़िया हो. और ऐसे में आपको iPhone 16 और Galaxy S25 पसंद हों,

Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16, किसे खरीदना है फायदे का सौदा, जानिए डिटेल

और दोनो स्मार्टफोन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आइये इन दोनों फोन (Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16) के बारे में आसान सी भाषा मे जान लेतें हैं.

Samsung Galaxy S25

कंपनीं ने अभी हालहि में अपने Galaxy Unpacked Event में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच किया था. सैमसंग के इस फोन का मुकाबला I Phone 16 से ही होता है. आइये इस फोन में क्या कुछ मिलता है, उसके बारे में जान लेतें हैं.

Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16
Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16

Galaxy S25 की कीमत की बात करें तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दो वेरिएंट उपलब्ध हैं. कीमत की बात करें तो Galaxy S25 12GB+256GB की कीमत 80,999 रुपये है. वहीं 12GB+512GB की कीमत 92,999 रुपये है.

Galaxy S25 Specifications- इस फोन में 6.2 इंच की Dynamic AMOLED Full HD + Display मिलता है जो 1080×2340 रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

Galaxy S25 Camera की बात करें तो इस फोन के रियर में तीन कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमे से पहला 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 10MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है. इसके अलावा इस फोन में सेल्फी कैमरे के लिए 12MP का कैमरा मिलता है.

Galaxy S25 Battery की बात करें तो इस फ्लैगशिप फोन में आपको काफी छोटी 4000 mAh की बैटरी दी गई है.

ALSO READ: Airtel New Plan: एयरटेल ने दिया यूजर्स को होली गिफ्ट, मात्र 59 रुपये मे होगा आपका तगड़ा फायदा

Apple iPhone 16

iPhone 16 (आईफोन 16) के कीमत की बात करें तो यह फोन में दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमे से 128GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रूपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16

iPhone 16 Specifications की बात करें तो इस फोन मे 6.1 इंच की OLED Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

iPhone 16 Camera की बात करें तो इस फोन के रियर में दो कैमरे का सेटअप है जिसमे से प्राइमरी कैमरा 48MP का वाइड एंगल कैमरा है इसके अलावा दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. सेल्फी के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है.

iPhone 16 Battery की बात करें तो इस फोन में 3561 mAh की बैटरी मिलती है.

ALSO READ: भारत में नई स्मार्टफोन कंपनी की एंट्री, जल्द करेगी अपना First Smartphone Launch, जानिए कब होगा लांच

Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16

इन दोनो स्मार्टफोन (Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16) में किसे खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा है. अगर इसकी बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस25 के लिए आपको आईफोन 16 की तुलना में ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. अगर कीमत को साइड में रखकर बात की जाए तो यह दोनो फोन अपने सेगमेंट में काफी तगडे है.

iPhone 16 में आपको ज्यादा तगड़ी ब्रांड वैल्यू मिलती है वहीं Samsung S25 में परफॉर्मेंस के साथ बैटरी थोड़ी ज्यादा बड़ी मिलती है. बाकी अगर कीमत को एक तरफ रख दिया जाए तो दोनो फोन (Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16) अपने सेगमेंट में काफी तगडे हैं.

ALSO READ: Affordable Split AC: 20 हजार की कीमत वाली Split AC के लिए उमड़ी भीड़, फ्लिपकार्ट में मिल रहा जबरदस्त ऑफर

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!