MP Satna : 8 ट्रको में लोड 2160 क्विंटल धान रास्ते से गायब
मध्यप्रदेश के सतना जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई 8 ट्रक धान गायब है,भंडारण केंद्र में गुणवत्ताहीन मिलने के बाद यह धान अपग्रेड करने के लिए वापस समिति के खरीदी केंद्र भेजी गई थी

MP Satna : मध्यप्रदेश के सतना जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई 8 ट्रक धान गायब है, भंडारण केंद्र में गुणवत्ताहीन मिलने के बाद यह धान अपग्रेड करने के लिए वापस समिति के खरीदी केंद्र भेजी गई थी, लेकिन आज तक समिति को यह धान प्राप्त नहीं हुई.
मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे रहे, इसका खुलासा तब हुआ जब अमरपाटन एसडीएम के के पांडेय ने क्षेत्रीय प्रबंधक नान की जिम्मेदारी संभालने के बाद समीक्षा किए! अब जिम्मेदारों से जवाब तलब किए गए हैं.
सेवा सहकारी समिति ललितपुर को 2021-22 में खरीदी केंद्र बनाया गया था, समिति द्वारा उपार्जन धान को भंडारण के लिए ओपन कैंप सोनोरा अमरपाटन और मां शारदा वेयरहाउस भेड़ा मैहर भेजा जा रहा था! समिति की ओर से भेजी गई 8 ट्रक धान गुणवत्ताहीन मिलने पर जमा करने से इंकार कर दिया गया.
इसके साथ ही इस धान को आप ग्रेट कर वापस जमा करने के लिए संबंधित ट्रांसपोर्टर के जरिए खरीदी केंद्र को भेज दिया गया था, भंडारण केंद्र से वापस की गई धान जब समिति में नहीं पहुंची तो यह मात्रा उसके शॉर्टेज में आ गई, इसको लेकर समिति ने लगाता जिला प्रबंधक नान सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना दिया,लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.