MP NEWS: सतना के चित्रकूट में बनेगा भव्य लोक सीएम शिवराज का ऐलान
उज्जैन महाकाल लोक के तर्ज पर चित्रकूट में भी होगा निर्माण

सतना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि सतना अद्भुत है। एक तरफ वनवासी भगवान श्रीराम हैं तो दूसरी ओर मां शारदा धाम । चित्रकूट में भगवान श्रीराम 11 वर्ष तक रहे। वहां वनवासी राम के भव्य लोक का निर्माण किया जाएगा। मैहर के मां शारदा देवी मंदिर में भी कॉरिडोर का निर्माण होगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सतना आगमन पर बताया कि हाल ही में इंदौर में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में 15 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें 2 लाख 88 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव विन्ध्य क्षेत्र के हैं। इनसे सतना सहित रीवा संभाग के जिलों के विकास को गति मिलेगी। अगले एक साल में सतना विकास में इंदौर को टक्कर देगा। मेडिकल कॉलेज को सर्व-सुविधायुक्त बनाया जाएगा। नए महाविद्यालय की 'स्थापना की जाएगी।
Tags:
Next Story