गांजा की तस्करी करने वाला निकला पुलिस आरक्षक का भाई, इस तरह से हुआ गिरफ्तार

कार में पुलिस का नाम लिखकर तस्करी कर रहा था आरक्षक का भाई, घेराबंदी करके किया गया गिरफ्तार

गांजा की तस्करी करने वाला निकला पुलिस आरक्षक का भाई, इस तरह से हुआ गिरफ्तार
X

MP SATNA : पुलिस लिखे वाहन से गांजा तस्करी के मामले ने पुलिस को परेशान और हैरान कर दिया है!सतना जिले के रामनगर थाना पुलिस ने एक कार से 3 किलो गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

आरोपी आनंद सिंह बघेल उभ्र 27 वर्ष एवं ऋषभ सिंह बघेल उभ्र 21 वर्ष निवासी त्योधरी ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए अपने कार मे आगे पुलिस लिखवा दिया था,और सतना जिले मे गांजा की तस्करी कर रहे थे.

पकड़े गये आरोपियों में एक पुलिस आरक्षक का भाई है,थाना प्रभारी रामनगर रोहित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की दो लोग अमरपाटन से रामनगर की तरफ गांजे की तस्करी करने कार से आ रहे हैं!इस पर पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया!कार भी जप्त कर लिया है जो किसी शहजाद के नाम पर रजिस्टर्ड है.

Tags:
Next Story
Share it