सतना को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे लोकार्पण
मध्यप्रदेश के सतना को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात 24 फरवरी को किया जा रहा लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Satna) रहेंगे मौजूद

मध्य प्रदेश के सतना में 24 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करने वाले हैं जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है क्योंकि सतना में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज (Satna New Medical College) का निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण 24 फरवरी को रखा गया है
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Satna) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे एवं इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे
लोकार्पण के समारोह में वन मंत्री विजय शाह, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सतना सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कॉल एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे
मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के बाद गृह मंत्री अमित शाह आदिवासी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे जिसकी तैयारियों में सतना का जिला प्रशासन पूरी तरह से जुड़ा हुआ है
21746 लोगों को भेजा गया लोकार्पण समारोह का आमंत्रण
केंद्रीय मंत्री अमित शाह सतना में मेडिकल कॉलेज (Satna Medical College) के लोकार्पण के बाद कॉलेज परिसर में लगभग 10,000 आमंत्रित व्यक्तियों को संबोधित भी करेंगे, जिसके बाद कॉलेज में ही दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है
लोकार्पण का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही हवाई अड्डे के समीप आदिवासी समाज के लगभग 100000 लोगों को संबोधित करेंगे इसके बाद हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे.