Satna News: सतना गोली कांड के आरोपी का स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा 30 हजार रुपए का इनाम

सतना में हुए संजय सिंह हत्याकांड के एक आरोपी का स्केच जारी हो गया है पुलिस अब संदेही ओ को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है, आरोपी की जानकारी देने वाले को ₹30000 का इनाम भी दिया जाएगा

Satna News: सतना गोली कांड के आरोपी का स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा 30 हजार रुपए का इनाम
X

Satna News : मध्यप्रदेश के सतना में हुए गोलीकांड के आरोपी का स्केच जारी हो गया है पुलिस ने आरोपी पर ₹30000 का इनाम घोषित किया है, 1 दिन पूर्व सतना में भाटिया ग्रुप के मैनेजर संजय सिंह की गोली मारकर 5 बदमाशों ने हत्या कर दी थी और 22 लाख रुपए से भरा बैग लेकर चंपत हो गए थे, घटना तब घटी जब संजय सिंह अपनी गाड़ी से सतना शहर के मुख्तियारगंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने गए हुए थे.

बैंक के सामने घात लगाए बैठे बदमाशों ने संजय सिंह पर तीन राउंड फायर किया जिसमें से एक गोली उनके सर पर जा लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, सूचना मिलते ही एसपी के साथ-साथ संभागी पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से सतना पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी का स्केच जारी किया है आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई है इसके अलावा पुलिस से आरोपी पर ₹30000 का इनाम भी घोषित किया है मृतक शराब कंपनी भाटिया ग्रुप का मैनेजर था.

पहली सफलता के रूप में पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है। एक बाइक कोठी में सोनौर मोड़ के पास और दूसरी रैगांव के आगे बरामद की गई है।

पुलिस के द्वारा कई संदेशों से पूछताछ भी की गई है इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालक से भी पुलिस ने सहयोगी होने की संभावना पर पूछताछ किया लेकिन उसने इस बात से इनकार कर दिया, पुलिस अब शराब कंपनी के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है पुलिस के मुताबिक जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों का पर्दाफाश हो जाएगा.





Tags:
Next Story
Share it