Business News

Second Hand Cars Buying Tips: पुरानी गाड़ियों को खरीदने बाले हो जाये सावधान, हो सकता है तगड़ा नुकसान, जानें खास टिप्स 

अगर आप का वजट नई कार को खरीदने का नही है और आप एक इस्तेमाल की गई कार को खरीदने का मन बना रहे है. तो जान लीजिए कुछ खास टिप्स के बारे में, नही तो आपको पछताना पड़ सकता है.

Second Hand Cars Buying Tips: अगर आप एक पुरानी कार को खरीदने का मन बना रहे हैं और आप अपने आसपास के कार डीलरशिप के पास कार को ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाइए और कुछ टिप्स के बारे में जान लीजिए नहीं तो आपको उस कार की वजह से हमेशा के लिए पछताना पड़ सकता है.

और आपका तगड़ा नुकसान भी हो सकता है. आज हम पुरानी कार को लेकर कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगें जिससे आपका एक सेकंड हैंड कार खरीदने का सपना भी पूरा हो जाएगा और साथ ही आप एक अच्छी यूज्ड कार, को चुन पाएंगे.Second Hand Cars Buying Tips: पुरानी गाड़ियों को खरीदने बाले हो जाये सावधान, हो सकता है तगड़ा नुकसान, जानें खास टिप्स 

आपने अक्सर देखा होगा कि आपके आसपास के लोग एक पुरानी कार को खरीद लाते हैं और वह कार अक्सर रास्तों में खराब हो जाती है. जिसकी वजह से आपके कई काम बिगड़ जाते हैं. और काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है. इसलिए आज पुरानी कार को खरीदने के टिप्स के बारे में बात करेंगे.

जिससे आपका कार खरीदने का सपना पूरा हो जाएगा और आप एक बेहतर कार अपने घर ला सकेंगे.आइये पुरानी कार को खरीदने के कुछ खास टिप्स (Second Hand Car Buying Tips) के बारे में जान लेते हैं.

ALSO READ

पुरानी कार खरीदने के कुछ खास टिप्स ( Second Hand Car Buying Tips)

1. अगर आप एक पुरानी गाड़ी खरीद रहें हैं तो, उस गाड़ी में दोवारा से पेंट किया गया है या नही. यह जानना काफी जरूरी है. इसके लिए आप को Paint Thickness Gauge को अपने साथ रखना होगा.  और आप हर पैनल को चेक करके ये जरूर कन्फर्म करें कि उस गाड़ी में अलग से पेंट हुआ है या नही. अगर उस गाड़ी के आगे पीछे बम्पर में पेंट हुआ है. तो यह नॉर्मल सी बात है, लेकिन अगर किसी पैनल में पेंट हुआ है तो उस गाड़ी को खरीदने से बचें.

2. आप जिस भी Scond Hand Car को खरीद रहें हैं, अगर उसका सर्विस रिकॉर्ड है तो ही उस कार को खरीदें. अगर सर्विस रिकॉर्ड नही है तो उसको खरीदने से बचें.

3. मीटर बैक की गई गाड़ियों को कभी भी न खरीदें. उसको चेक करने के लिए उस गाड़ी का सर्विस रिकॉर्ड देखें . उसके बाद ही अपनी गाड़ी को चुने. 

4. Used Car Dealership की बातों पर नही बल्कि गाड़ी की सर्विस डिटेल पर भरोसा करें.

5. अगर आप के द्वारा पसंद की गई गाड़ियों में से किसी भी कार (Second Hand Car) के मीटर में गाड़ी का किलोमीटर 60-65 हजार है, और उस गाड़ी का ब्रेक पैडल, क्लच पैडल की रबड़ या गियर लीबर ज्यादा घिसा हुआ है.  तो मतलब वह गाड़ी काफी ज्यादा चली है. ऐसी गाड़ियों से बचें.

6. आप इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखें कि 70 से 80 हजार से ज्यादा चली गाड़ियों को खरीदने के बारे में एक बार जरूर सोचें.

7. अगर आप 7 से 8 साल या उससे भी ज्यादा पुरानी कार ( Second Hand Car Buying Tips) खरीद रहें हैं तो पेट्रोल कार को ज्यादा मान्यता दें. क्योंकि पेट्रोल कार की लाइफ काफी ज्यादा रहती है.  और ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नही पड़ती.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!