सीधी मोहनिया सड़क हादसे में शिकार हुए लोगों को मुआवजे का ऐलान, देर रात पहुंचे सीएम शिवराज

सतना में कोल महाकुंभ (Kol Mahakumbh Satna) से वापस लौट रही बस सीधी मोहनिया (Sidhi Mohaniya) में हादसे का शिकार हो गई जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजे का ऐलान किया है

सीधी मोहनिया सड़क हादसे में शिकार हुए लोगों को मुआवजे का ऐलान, देर रात पहुंचे सीएम शिवराज
X

मध्य प्रदेश के सीधी में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब सतना में कोल महाकुंभ (Kol Mahakumbh Satna) से वापस लौट रही 3:00 हादसे का शिकार हो गई जिनमें कुल 15 लोगों की मौत हो गई इस हादसे में 50 लोगों से अधिक घायल हुए हैं घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जिसके बाद घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं कुछ घायलों को सीधी अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी तो वह मौके पर जायजा लेने पहुंच गए उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित चुरहट विधायक भी पहुंचे थे इस दौरान सीधी जिला कलेक्टर साकेत मालवीय वा पुलिस अधीक्षक के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य चल रहा था

सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान

Sidhi Mohaniya Bus Accident : सीधी के मोहनिया में हुए बस (हादसे के घायलों को देखने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संजयगांधी अस्पताल रीवा पहुंचे। रीवा पहुंचकर सभी घायलों से मिले और उनके उपचार का पूरा आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए राहत राशि और परिजनों की योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी में 'अवसर प्रदान करेंगे। साथ ही घायलों को उपचार के अलावा दो लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी। साधारण घायलों के परिजनों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा

मुख्यमंत्री ने बताया कि सीमेंट लोड ट्रक का टायर फटने की वजह से वह अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया। जिसकी वजह से बसें पलट गई और उसमें सवार लोगों के साथ हादसा हो गया। वहीं रेस्क्यू करने पहुंचे पुलिस दल के सदस्य ने बताया कि घटना स्थल पर चारों ओर खून ही खून फैला हुआ था। कुछ मृतक तो बस में काफी बुरी स्थिति में फंसे हुए थे।

52 सीटर बस में 100 लोग थे सवार

हादसे में घायल बालकरण की मानें तो उसकी बस में करीब 100 लोग सवार थे। बस 52 सीटर थी। दो सीटर में तीन-तीन लोग तथा तीन सीटर में चार-चार लोग बैठाए गए थे। जबकि, नियमतः सीट के बराबर सवारी बैठानी थे। ऐसे में परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बालकरण बताते हैं कि पडखुरी से बरमबाबा गया था। वहां से बस मिली थी। शुक्रवार दोपहर करीब 1 'बजे सतना के लिए रवाना हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 'हादसे में बस चकनाचूर हो गई थी।

6 पटवारी भी घायल

रैली में गए लोगों के खाने-पीने का इंतजाम करने के लिए पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। घायलों में 6 पटवारी भी शामिल हैं। अस्पताल पहुंची प्रवीण कुमारी द्विवेदी ने बताया कि उनके भाई विवेक शुक्ला चुरहट में पटवारी हैं। वह भी इसमें घायल हो गए हैं। उनके • साथ अन्य कई पटवारी भी.. घायल हुए।

इन्होंने जताया शोक

हादसे में मृत लोगों के प्रति केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा अन्य नेताओं ने भी शोक जताया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सतना सांसद गणेश सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, नरोत्तम मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित अन्य ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया है।







Tags:
Next Story
Share it