सीधी जिले के चर्चित सिंघम पुलिस अधिकारी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

हमेशा चर्चा में रहने वाले सीधी जिले के सिंघम पुलिस अधिकारी पर माशूका ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

सीधी जिले के चर्चित सिंघम पुलिस अधिकारी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
X

Sidhi News। सीधी के सिंघम कहे जाने वाले बहुचर्चित पुलिस अधिकारी पर दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लगाया गया है जिसमें आवेदक द्वारा संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक सीधी के पास लिखित रूप से शिकायती पत्र सौंपा है जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है एवं इस मामले में युवती को नोटिस जारी करते हुए नियति तिथि में उपस्थित होने की पुलिस द्वारा बात कही गई है

यह पूरा मामला सामने आने के बाद सीधी जिले के बहुचर्चित पुलिस अधिकारी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं युवती के द्वारा पुलिस अधिकारी पर लगाए गए आरोपों के बाद संबंधित मामले की जांच की जा रही है अगर आरोप सत्य पाए गए तो पुलिस अधिकारी पर मामला भी दर्ज होगा






यह है पूरा मामला

युवती ने आवेदन पत्र में पूरे मामले का खुलासा करते हुए लिखा है कि मेरे द्वारा कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 में असहाय एवं प्रवासी मजदूरों की सहायता की जा रही थी जिसके कारण मेरा नंबर जगह-जगह सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया और यह नंबर उक्त पुलिस अधिकारी के पास भी पहुंचा जिसके बाद उन्होंने मुझे फोन करना शुरू कर दिया और मुझसे मीठी मीठी बातें करता रहा जिसके कारण मैं इस इस पुलिस अधिकारी पर विश्वास कर ली, कभी व्हाट्सएप चैट के साथ कभी वीडियो कॉल के माध्यम से मुझसे बात करता रहा

इसके बाद पुलिस अधिकारी ने मुझसे विवाह करने का भी वादा किया मेरे पिता का निधन हो गया था और मेरा विवाह भी नहीं हुआ था जिसकी वजह से मैं इस पुलिस अधिकारी के झांसे में आ गई कई बार उसने मुझे फोन करके सीधी बुलाया और 31/07/2020 को सीधी स्थित एक पैलेस में बुलाकर मेरे साथ शादी का झांसा देते हुए गलत किया तब से कई बार सीधी बुलाया और बसंत पैलेस के कमरा नंबर 207 में एवं 8 फरवरी 2021 को मकसूदन पैलेस सीधी में भी बुलाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं उक्त पुलिस अधिकारी ने सिंदूर से मेरी मांग भी भरी मंगलसूत्र भी पहनाया और कहा कि हम दोनों आज से पति पत्नी है यह बात किसी को मालूम ना हो


जब मैं 13 फरवरी 2021 को सीधी आकर फोन लगाई तो पुलिस अधिकारी का उक्त नंबर जो मेरे पास था वह स्विच ऑफ बता रहा था मैं उनके दफ्तर गई और उनसे मुलाकात की और कहा कि मुझे अपने घर ले चलो तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि मैं तुम्हें नहीं पहचानता तुम कौन हो और उसने मेरे साथ मारपीट करते हुए कहा कि सीधी से चले जाओ वरना मैं तुम्हें सीधी में दफना दूंगा, इन्हीं सब बातों से नाराज होकर पुलिस अधिकारी की माशूका ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी पर मामला दबा रह गया लेकिन एक बार यह मामला फिर से प्रकाश में आया है जिसकी जांच शुरू हो गई है


डिस्क्लेमर :- हमारी वेबसाइट चीखती आवाजें इस खबर की पुष्टि नहीं करती यह खबर वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग व्हाट्सएप चैट एवं आवेदन पत्र के आधार पर लिखी गई है



Tags:
Next Story
Share it