सीएम शिवराज के साथ बैठकर शातिर चोर ने किया भोजन, इस मामले में जा चुका है जेल, प्रशासन रहा बेखबर

मध्य प्रदेश के सीधी में हुए कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल में बैठकर चोर ने किया भोजन जिला प्रशासन रहा बेखबर

सीएम शिवराज के साथ बैठकर शातिर चोर ने किया भोजन, इस मामले में जा चुका है जेल, प्रशासन रहा बेखबर
X

सीधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है बता दें कि 15 अप्रैल 2023 को सीएम मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां पर उन्होंने पंगत में बैठकर सामूहिक रूप से भोजन भी किया पर सीएम शिवराज के बगल में एक चोर ने भी बैठकर भोजन का लुफ्त उठाया इतना ही नहीं युवक ने सीएम के बगल में बैठ कर भोजन किया और बाद में उनके साथ सेल्फी भी ली भोजन के बाद सीएम शिवराज ने उसकी पीठ भी थपथपाई इस मामले के बाद जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके बाद हड़कंप मच गया है।



युवक का नाम अरविंद गुप्ता बताया जा रहा है जो जंगल विभाग की 43 नग लकड़ी चोरी करने के मामले में जेल गया था उसके ऊपर भारतीय वन अधिनियम 1927 2, 26, 52 सहित अन्य मामले दर्ज हैं जिस पर उसे 2 दिन की जेल भी हो चुकी है आरोपी, सीएम शिवराज सिंह के बगल में कैसे पहुंचा यह एक बड़ा सवाल उठ रहा है इस मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है अब देखना यह है कि आगे पुलिस क्या एक्शन लेती है।

Tags:
Next Story
Share it