Skoda Superb Diesel: क्या फिर से स्कोडा भारत में Diesel गाड़ियों को लाने जा रही है? आइये जाने पूरी सच्चाई

स्कोडा फिर से भारत मे अपनी Superb Diesel को लाने का प्लान बना रही है. यह खबर उनके लिए खुशी की है जो लोग Skoda Superb को डीजल में लेना पसंद करतें थें

Skoda Superb Diesel: स्कोडा अपनी इस कार को फिर से भारत में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले साल स्कोडा ने BS6 Stage 2 मानदंडो के लागू होने के कारण भारत में अपनी डीजल गाड़ियों को बंद कर दिया था. लेकिन कंपनी अब भारत के बाजार में फिर से Skoda Superb Diesel को सीबीयू रूट के माध्यम से भारत में लाने की तैयारी कर रही है.

स्कोडा सुपर्ब डीजल ( Skoda Superb Diesel ) को हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल के आखिर में या कहें कंपनी इस गाड़ी के पहले बैच को फेस्टिव सीजन या इस साल के आखिर में संभवत भारत मे लाने की तैयारी कर रही है.

Skoda Superb Diesel सीबीयू रूट से भारत मे आएगी

स्कोडा अपनी इस फ्लैगशिप सेडान को भारत मे सीबीयू रूट से लाने बाली है. कंपनी इस साल फेस्टिव सीजन या साल के लास्ट में भारत मे लाने की तैयारी कर रही है.

यह है Skoda Superb Diesel के बाद कंपनी का प्लान

भारत मे बर्तमान में स्कोडा का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. स्कोडा भारत मे अब अपना इंट्रेस्ट भी दिखा रही है, यही वजह है कि स्कोडा अपने सुपर्ब को डीजल में लॉच करने बाली है. लेकिन स्कोडा सुपर्ब डीजल की कीमत ज्यादा होने बाली है क्यों कि कंपनी इस गाड़ी को सीबीयू रूट से लाएगी. लेकिन उम्मीद है कि कपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में डीजल गाड़ियों का बिस्तार करेगी.

Exit mobile version