Tata Altroz Racer Edition: टाटा की अल्ट्रोज एक हैचबैक कर है जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में पूछी हैचबैक ऐसी है जिनकी सेल्स अच्छी खासी होती है उनमें से एक अल्टोस भी शामिल है अल्ट्रोज के सक्सेस को देखकर डाटा इसके एक पावरफुल वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रहा है.
उम्मीद है कि अप्रैल में टाटा इस हैचबैक को लांच कर सकता है. लांच होने के बाद इस हैचबैक का सीधा मुकाबला हुंडई की I20 N line से होने बाला है. टाटा ने Tata Altroz Racer Edition हैचबैक को पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था.
इस बार भी भारत मोबिलिटी शो में इस कार को दोबारा से पेश किया गया था लेकिन उस समय इसके लॉन्च की कोई डिटेल्स शेयर नहीं की गई थी. लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार यह कुछ हफ्तों में ही लॉन्च की जा सकती है.
इंजन और पॉवर
Tata Altroz Racer Edition में i Turbo बाला ही 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर बाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 120hp की पॉवर और 170Nm का टार्क जेनरेट करेगा. टाटा अल्ट्रोज के i Turbo से इस इंजन की तुलना की जाए तो,
यह इंजन उससे 10hp की ज्यादा पॉवर देगा और 30Nm का ज्यादा टॉर्क भी जनरेट करेगा. टाटा के इस पावरफुल हैचबैक में अगर मैन्युअल गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है. हालांकि इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलने की उम्मीद काफी कम है.
इंटीरियर
टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन (Tata Altroz Racer Edition) के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इंपॉर्टेंट सिस्टम दिया जाएगा साथ ही इसमें सेगमेंट फर्स्ट वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा. साथ ही इस हैचबैक में वॉइस असिस्ट सनरूफ के साथ हैडस ऑफ डिस्प्ले और इंटीरियर में कई छोटे-मोटे कॉस्मेटिक चेंजेस देखने के लिए मिलेंगे.
कीमत
टाटा की यह हैचबैक काफी ज्यादा पॉवरफुल होगी तो इसकी कीमत भी ज्यादा ही होगी. इस हैचबैक की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है. लांच होने के बाद इसका सीधा मुकाबला हुंडई i20 N लाइन के साथ साथ मारुति की Fronx के टर्बो पेट्रोल वैरिएंट से होगा.