इस जुगाड़ू कूलर के आगे AC भी है फैल, कम पैसों में घर पर ही हो जाएगा तैयार
गर्मियों के मौसम में घर पर ही इस कूलर को बना कर देखिए, मिलेगी ऐसी जैसी ठंडक वह भी कम पैसों में

गर्मी का मौसम आ चुका है ऐसे में कूलर और एसी की आवश्यकता है बढ़ने वाली है अगर एसी और कूलर ना हो तो गर्मियों में रात और दिन गुजारना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है लेकिन अगर आपका बजट ढीला है और आप ऐसी चीजों पर खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए घर पर ही एसी और कूलर बनाने का देसी जुगाड़ ढूंढ कर लाए हैं
भारत हमेशा से ही जुगाड़ू लोगों से भरा हुआ है, लोग कम खर्च पर ही बड़ी-बड़ी चीजों का जुगाड़ ढूंढ लेते हैं
अगर आप घर पर ही AC कूलर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक टेबल फैन की आवश्यकता पड़ेगी जिसको एक प्लास्टिक की याद थर्माकोल के बक्से में अंदर की तरफ डालकर पैक करना है और बाहर की तरफ 3 स्थान बनाना है जिसमें हवा बाहर निकलेगी,
कूलर से ठंडा हवा पाने के लिए उस बॉक्स के अंदर आपको पानी भरकर रखना है जिससे होते हुए पानी की वजह से हवा AC जैसी ठंडी होकर बाहर निकलेगी अगर आपकी जेब ढीली है और गर्मियों में कम खर्चे पर ऐसी का मजा लेना चाहते हैं तो यह तरीका जरूर आजमा कर देखें.
अगर आप और भी ज्यादा ठंडी हवा चाहते हैं तो उस बॉक्स पर आइस क्यूब या बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं इतना करने के बाद आपको टेबल फैन को चालू कर देना है इसके बाद AC से भी ज्यादा ठंडी हवा मिलेगी.