ChatGPT paid plan: भारी सफलता के बाद चैट जीपीडीपी पेड प्लान लॉन्च करने की तैयारी, 2 महीने में मिले 10 करोड़ से अधिक यूजर

चैटजीपीटी ने लॉन्च के दो महीने बाद ही 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हासिल किए

ChatGPT paid plan: भारी सफलता के बाद चैट जीपीडीपी पेड प्लान लॉन्च करने की तैयारी, 2 महीने में मिले 10 करोड़ से अधिक यूजर
X

CHAT GPT: चुटकियों में हर सवाल का जवाब देने वाले एआइ चैटबॉट चैटजीपीटी ने लॉन्च के दो महीने बाद ही 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हासिल करने की उपलब्धि अपने नाम की है। एनालिटिक्स फर्म सिमिलरवेब के डाटा के आधार पर यूबीएस रिसर्च ने कहा कि जनवरी में हर रोज औसतन 1.30 करोड़ यूजर्स ने इसका इस्तेमाल किया, जो दिसंबर में इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले नए यूजर्स से लगभग दोगुना है।

टिकटॉक को ग्लोबल लॉन्च के नौ महीने बाद 10 करोड़ यूजर्स मिले थे। वहीं इंस्टाग्राम को इस उपलब्धि तक पहुंचने में 2.5 साल से अधिक लगे थे। चैटजीपीटी की लोकप्रियता को देखते हुए ओपन एआइ ने चैटजीपीटी का पेड प्लान (ChatGPT paid plan) अमरीका में लॉन्च किया है। ChatGPT paid plan जल्द भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जाचैटजीपीटी ने लॉन्च के दो महीने बाद ही 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हासिलएगा।

क्या है चैटजीपीटी (What is ChatGPT)

CHAT GPT MEANING: यह एआइ पर आधारित एक चैटबॉट है जो यूजर्स के लिए बड़ी आसानी से आर्टिकल, निबंध, जोक व कविता भी लिख देता है। एआइ टूल वेबसाइट का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति इस चैटबॉटसे किसी भी विषय पर प्रश्न पूछ सकता है तुरंत जवाब पा सकता है। यह चैटबॉट हर सवाल का जबाव गूगल से बेहतर तरीके से बेहतर दे रहा है। आसानी से मुश्किल सॉफ्टवेयर कोडिंग कर रहा है जिससे कोडर्स को नौकरी जाने का डर सता रहा है।

CHAT GPT ने पास की यूएस मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा

CHAT GPT ने हाल ही में यूएस मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा सहित कुछ प्रमुख परीक्षाएं पास की हैं। इस एसआइ चैटबॉट ने व्हार्टन बिजनेस स्कूल की एमबीए के ऑपरेशंस मैनेजमेंट कोर्स की अंतिम परीक्षा के साथ कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ में यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा की चार परीक्षाएं भी पास की हैं।

Tags:
Next Story
Share it