jio लेकर आया है शानदार ऑफर एक रिचार्ज में 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

jio recharge 2879 plan एक बार रिचार्ज करवाइए और 365 दिनों तक बिना रुके अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा लीजिए

jio लेकर आया है शानदार ऑफर एक रिचार्ज में 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
X

jio की सिम को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि हाल ही में जियो ने अपना एक नया प्लान लांच किया है अगर आप बार-बार अपने फोन को रिचार्ज करवाते हैं तो जरा रुकिए क्योंकि जिओ के नए प्लान में पूरे साल के लिए आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी.

jio recharge 2879 plan details यह एक ऐसा रिचार्ज है जो हमेशा ही चर्चाओं में रहता है क्योंकि इस प्लान को एक बार अपने सिम में एक्टिवेट करवाने के बाद आपको किसी दूसरे रिचार्ज को करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा दी जाती है

सबसे अच्छी बात यह है कि यह सुविधा 365 दिनों के लिए वैलिड रहती है और आपको रोजाना 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है इसके साथ ही रोजाना 100 s.m.s. करने की छूट भी मिलती है,jio recharge 2879 plan validity पूरे 1 साल की मिलती है इसलिए यह प्लान आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है और यह जियो का बेस्ट प्लान है (jio best plan fir 1 year) क्योंकि यह प्लांट एक्टिवेट करवाने के बाद आप हर महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से मुक्त हो जाएंगे

Tags:
Next Story
Share it