Xiaomi Instant Photo Printer, रेडमी ने लांच किया इंस्टेंट फोटो प्रिंटर, वायरलेस ही फोटो हो जाएगी प्रिंट

Xiaomi Instant Photo Printer को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना होगा आसान

Xiaomi Instant Photo Printer
X

Xiaomi Instant Photo Printer

Xiaomi ने हाल ही में इंस्टेंट फोटो प्रिंटर मशीन (instant photo printer) को लॉन्च किया है, यह पोटेबल फोटो प्रिंटर है जिसको मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकता है, portable photo printer होने के कारण आप इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक भी ले जा सकते हैं Xiaomi इस फोटो को Xiaomi Instant Photo Printer 1S नाम दिया है आइए जानते हैं इसकी खासियत

Xiaomi Instant Photo Printer Features

Xiaomi Instant Photo Printer 1S एक इंस्टेंट प्रिंटर (instant photo printer) बंदी है है, इसके माध्यम से आप स्मार्टफोन के जरिए ही फोटो को प्रिंट कर पाएंगे इसमें 6 इंच से लेकर 3 इंच के पेपर में फोटो प्रिंटिंग की जा सकती है, प्रिंटर में उपयोग होने वाले पेपर में प्रोटेक्टिव फिल्में भी नहीं होती है जो फोटो को वाटरप्रूफ बनाती है जिसमें फिंगरप्रिंट के निशान भी नहीं लगते हैं,

Xiaomi के मुताबिक प्रिंटर में 300 डीपीआई रिजर्वेशन के 256 शेड्स है और यह प्रिंटर स्मार्टफोन की फोटो को तुरंत फ्रेंड कर सकता है वह भी हाई क्वालिटी, यह प्रिंटर वायरलेस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है यानी आप बिना कोई तार अथवा केवल लगाए फोटो को प्रिंट कर पाएंगे उनके लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगा जो टूरिस्ट प्लेस में घूमते हैं, Xiaomi home app के जरिए आप पीएम जी और जेपीजी इमेज को प्रिंट कर सकते हैं

Xiaomi Instant Photo Printer Price

Xiaomi Instant Photo Printer 1S कीमत अभी भारत में नहीं पता लग पाई है लेकिन स्पेन में स्प्रिंटर की कीमत EUR 149 यानी कि 13,244 भारतीय रुपये रखी गई है वही इस instant photo printer की कीमत जर्मनी में EUR 139 यानी कि 12,355 रुपये रखी गई है!

Next Story
Share it