Mauganj News: मऊगंज जिले में आज एक बार फिर से भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है, जहां देखते ही देखते तीन लोग काल के गाल में समा गए, जैसे ही गांव तक खबर लगी वैसे ही पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया, भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल परिसर में भी चीख पुकार मच गई.
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम मऊगंज के वार्ड क्रमांक 1 सेमरिहा रोड तुर्की के समीप देखने को मिला है जहां मऊगंज वार्ड क्रमांक 1 दुवगवा कुर्मियान गांव से कुल पांच लोग अपनी -अपनी भैंस चराने के लिए सेमरिहा रोड तुर्की नदी के पास गए हुए थे, लेकिन इसी बीच तेज बारिश और आसमान से गड़गड़ाहट की आवाज आने लगी, लेकिन मौके पर मौजूद पांच लोगों में से दो लोगों खराब मौसम की वजह से अपनी अपनी भैंस लेकर गांव वापस लौट गए.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, खदान संचालक पर 10 करोड़ का जुर्माना
पर सुखवेन्द्र पटेल उम्र 65 वर्ष, चैतू कोल उम्र 70 वर्ष और लवकुश पटेल उम्र 13 वर्ष पास में ही स्थित एक पेड़ के नीचे चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद ही तेज गड़गड़ाहट के साथ इस पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरती है और तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती है.
थोड़ी देर बाद किसी राहगीर की नजर पड़ी तो देखा कि तीनों लोग पेड़ के पास जमीन पर गिरे हुए हैं, जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई, परिजन तीनों लोगों को सिविल अस्पताल मऊगंज लेकर पहुंचे लेकिन यहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के साथ-साथ मऊगंज कलेक्टर एसपी सहित एसडीओपी भी पहुंचे इस दौरान मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए चार-चार लाख रुपए देने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है