Satna News: सरकारी स्कूल में रीलबाजी का वीडियो आया सामने, सतना GRP पुलिस भी कर चुकी है कार्यवाही
सतना RPF की कार्यवाही के बाद भी बाज नहीं आए रीलबाज, अब स्कूल परिसर में REEL बनाने का वीडियो वायरल
Satna News: युवाओं में इन दिनों REEL बनाने का ऐसा क्रेज चढ़ा है कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है, पिछले कुछ महीना पहले रीलवाज युवाओं का सतना रेलवे स्टेशन पर REEL बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद RPF द्वारा इन पर कार्यवाही की गई थी लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी रीलवाज युवक युवती बाज नहीं आए और अब सरकारी विद्यालय परिषद में घुसकर REEL बना डाली.
यह पूरा मामला सतना जिले का है जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक REEL जमकर वायरल हो रही है जिसे College Brace नाम के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया है, यह रील कहीं और नहीं शासकीय विद्यालय परिसर में बनाई गई है, वीडियो में साफ तौर पर विद्यालय का नाम शासकीय प्राथमिक शाला रमपुरवा विकासखंड मझगांव जिला सतना दिखाई दे रहा है.
कॉलेज की ड्रेस में डांस करने वाले यह युवक युवती पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं इसके पहले भी कॉलेज परिसर में डांस करने पर इन्हें नोटिस दी गई थी लेकिन बड़ा सवाल यह है कि प्राथमिक शाला में इस तरह से रीलबाजी का प्रभाव छोटे बच्चों पर क्या पड़ेगा. College Brace नाम के क्या इंस्टाग्राम पेज रीवा सतना सहित संपूर्ण बिना में अपने डांस के लिए बेहद मशहूर जिसमें 4 लाख 19 हजार के लगभग फॉलोअर है.
सतना। RPF द्वारा कार्यवाही करने और कॉलेज से नोटिस मिलने के बाद भी बाज नही आ रहे रीलबाज युवक युवती, अब दोनों रीलबाज युवक युवती विद्यालय समय में शासकीय विद्यालय परिसर में घुस कर बना रहे रील।#reel #satnarpf #satnanews #mpnews #mpbreaking pic.twitter.com/burQN6z6yN
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) July 17, 2024
चीखती आवाज़ें की राय : अगर सरकार ऐसे मामलों पर कोई कार्यवाही नहीं करती तो शिक्षा के मंदिर को रीलबाजी का अड्डा बनते देर नहीं लगेगी, क्योंकि स्मार्टफोन के इस जमाने में लोग फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन्हें यह मालूम नहीं होता कि उनकी इस करतूत से आगे आने वाली पीढ़ी पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
View this post on Instagram
One Comment