नेशनल हाईवे की सड़कों से खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा, जानिए Fastag का क्या होगा
भारत के हाईवे से खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा अब लागू होगा GPS सिस्टम जानिए Fastag का क्या करेगी सरकार

नेशनल हाईवे की सड़कों से खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा, जानिए Fastag का क्या होगा, भारत सरकार ने हाईवे पर टोल वसूली को आसान बनाने और वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम (GPS Based Toll System) लागू करने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस बीच जीपीएस से जुड़े प्राइवेसी के मुद्दे सामने आने लगे हैं. सड़क मंत्रालय जीपीएस से टोल वसूली में प्राइवेसी संबंधित चिंताओं से निपटने के तरीके खोज रहा है. मोटर वाहन अधिनियम कानून में संशोधन के लिए सलाह भी ली जा रही है.
हाईवे पर जीपीएस से होगी टोल टैक्स वसूली
हाईवे पर लगे टोल प्लाजा को बंद करने की तैयारी चल रही है. अब हाईवे पर GPS से टोल वसूली के प्लान तैयार हो रहे हैं. जब कोई वाहन हाईवे पर दौड़ना शुरू करेगा तो जीपीएस के माध्यम से सॉफ्टवेयर उसे ट्रैक करना शुरू करेगा और सफर खत्म होने के बाद दूरी वजन और साइज के हिसाब से टोल टैक्स वसूलेगा.
इस प्रणाली के तहत टोल चार्ज में कमी हो सकती है नए सिस्टम में समय दूरी और गाड़ियों के साइज के आधार पर टोल टैक्स देना होगा. इससे छोटे और हल्के वाहनों को कम भुगतान करना होगा. सरकार का कहना है कि जीपीएस आधारित टोल सिस्टम के आने से वाहन चालकों को दूरी के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा. अभी के मौजूदा टोल व्यवस्था में एक निश्चित दूरी के लिए फिक्स टोल टैक्स वसूला जाता है. जबकि नए सिस्टम में वाहनों से वास्तविक दूरी के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.
टोल प्लाजा भी होंगे खत्म
- सरकार की योजना फास्टैग के स्थान पर जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम लाने की है. इससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल बूथ पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे.
- जीपीएस टोलिंग सिस्टम में वाहनों में एक ट्रैकिंग डिवाइस लगाना जरूरी होगा. जो वाहन के मूवमेंट के आधार पर शुल्क की गणना करेगा.
- इस नए सिस्टम में टोल टैक्स के लिए वाहन चालक को रुकने की जरूरत नहीं होगी। टोल टैक्स अपने आप बैंक खाते से कट जाएगा.
- देश में जीपीएस सिस्टम लागू होने के बाद धीरे-धीरे Fastag भी खत्म हो जाएगा.