BANK STRIKE NEWS: ग्राहकों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार,चार दिन बंद रहेंगे बैंक

सोच समझकर खर्च करें पैसे वरना पड़ सकती है दिक्कत

BANK STRIKE NEWS
X

BANK STRIKE NEWS

,

BANK STRIKE NEWS

4 दिन बंद रहेंगे बैंक

BANK STRIKE NEWS: चार दिन बैक बंद रहने से ग्राहकों को लंब इंतजार करना पड़ेगा ,आज 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे,इसके बाद 30 जनबरी और 31 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया गया है,यानी सनिवार ,रविवार, सोमबार वा मंगलबार यानी चार दिन बैक बंद रहेगे,अब बैक एक फरबरी को खुलेगें

बैंक यूनियंस की तरफ से 30 वा 31 जनवरी दो दिन के लिऐ देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है,बैंक हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित हो सकता है,क्योकि ग्राहकों को भी इसकी सूचना पूर्व से नहीं थी, लग्न का सीजन के चलते बैंकों में खासा भीड़ ग्राहकों की देखी जाती है,बैंक चार दिन के लिये बंद होने की वजह से कई ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,

वैसे SBI ने अपनी शाखाओं में जरूरी इंतजाम किए हैं,ताकि हड़ताल वाले दिन किसी भी ग्राहक को परेशानियो का सामना ना करना पड़े!माना जा रहा है कि बैको मे हड़ताल की बजह से कामकाज प्रभावित हो सकता है!

Next Story
Share it