Gold Rate Today : सोने की कीमतों में भारी उछाल अब इतना पहुंचा बाजार भाव

Gold Rate Today : सोने की कीमतों में भारी उछाल अब इतना पहुंचा बाजार भाव
X

Gold Rate Today : सोने की कीमत में अचानक आए उछाल की वजह से ग्राहक रेट घटने का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी वजह से सोने का बाजार मंदी के दौर में गुजर रहा है, अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से खरीददारों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, सोने के दाम में बढ़ोतरी तो करीब साल भर से लगातार हो रही है पहले रूस यूक्रेन युद्ध की वजह को माना जा रहा था,अब अमेरिका के बैंकों के दिवालिया होने की वजह से डालर का कमजोर होना भी माना जा रहा है.

कुछ दिन बाद वैवाहिक सीजन शुरू हो रहा है ,इसके पहले ही लोग सोने चांदी के गहने खरीदना चाहते हैं! लेकिन हर दिन बढ़ती सोने की कीमत को देखकर वह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि खरीदी अभी करें या फिर उस समय का और इंतजार करें, दुकानदारों का कहना है कि कुछ लोगों को भरोसा है कि जल्द ही सोने के दाम गिर सकते हैं,इस कारण वह अपनी पसंद के गहने देखकर लौट जाते हैं, और कहते हैं कि कुछ दिन इंतजार कर रहे हैं यदि दाम घटते हैं तो उन्हें फायदा होगा.

एक नजर पिछले कुछ वर्षों में सोने के दाम पर

2013--29.600 रूपये

2014--28.006 रूपये

2015--26.343 रूपये

2016--28.623 रूपये

2017--29.667रुपये

2018--31.438रुपये

2019--35.220रुपये

2020--48.651रुपये

2021--48.720रूपये

2022--52.670रुपये

2023--62.820रुपयै

एक वर्ष में 12 हजार बढे दाम

सोने के दाम एक वर्ष में 12 हजार रुपये बढ़े हैं! 25 मार्च 2022 को सोना 46 हजार 800 रुपये तोला वा 8 अप्रैल 2022 को 48 हजार हो गया था, इसके बाद हर माह दाम बढ़ रहे है,और आज 8 अप्रैल 2023 को सोने का दाम 59 हजार 500 रुपए पहुंच गया है,3% जीएसटी गहनों को बनाने का चार्ज अभी जोड़ा जाएगा.

Tags:
Next Story
Share it