Tomato Farming: बैगन की जड़ों में टमाटर उगा कर यह किसान रोजाना बेच रहा 10 लाख रुपए का टमाटर
Tomato Farming News: कलमी पद्धति से बैगन की जड़ों में टमाटर उगा कर छत्तीसगढ़ के किसान अरुण साहू रोजाना बेच रहे हैं 10 लाख रुपए के टमाटर.

बैगन की जड़ों में टमाटर उगा कर यह किसान रोजाना बेच रहा 10 लाख रुपए का टमाटर
Tomato Farming: देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों की वजह से चारों तरफ हंगामा मचा हुआ है इसी बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी के किसान अरुण साहू रोजाना 10 लाख रुपए का टमाटर बेच रहे हैं अरुण कुल 150 एकड़ के जमीन पर कलमी पद्धति से बैगन की जड़ों में टमाटर को उगा कर खेती कर रहे हैं जिसके कारण उनकी फसल की पैदावार अन्य फसलों के मुकाबले ज्यादा है एवं इसमें कीड़ा भी नहीं लगता.
अरुण साहू (Arun Sahu) ने बताया कि उनके खेत से निकलने वाला टमाटर छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी जा रहा है. लेकिन पहले वह अपने प्रदेश को प्राथमिकता देते हैं जिससे यहां टमाटर के दाम अधिक ना बढ़े.
किसान ने बताया कि फरवरी और मार्च में उन्होंने एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचा और फिर अचानक से टमाटर की कीमत बढ़ने लगी और आज वह ₹1500 प्रति क्रेट के हिसाब से टमाटर बेच रहे हैं.
150 एकड़ खेत से वह रोजाना 10 लाख रुपए के टमाटर बेच रहे हैं सभी खर्चों को काटकर प्रतिदिन 7.50 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं बाकी बचे पैसे से वह लीज पर ली गई जमीन के मालिक को देने और तार की बारी लगाने एवं मजदूरी में खर्च कर देते हैं.