देश में सस्ती होगी CNG और LPG लागू होगा रेट तय करने का नया फार्मूला, घरेलू गैस होगी सस्ती

देश में सस्ती होगी CNG और LPG लागू होगा रेट तय करने का नया फार्मूला, घरेलू गैस होगी सस्ती
X

CNG LPG Price : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घरेलू गैस के दाम तय करने के नए फॉर्मूले को मजूरी दे दी। गैस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के इंडियन बास्केट के मासिक औसत दाम की 10% होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से घरेल गैस सस्ती हो सकती हैं। शनिवार से गैस के दाम में हर माह संशोधन होगा.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव से उत्पादकों को राहत देने के लिए स्थिर मूल्य निर्धारण सुनिश्चित किया जा रहा है। घरेलू गैस की कीमत अब तक इंटरनेशनल गैस हब में औसत दाम के आधार पर तय की जाती हैं, लेकिन अब इसे आयातित कच्चे तेल (क्रूड) के साथ लिंक कर दिया गया है। घरेलू गैस की कीमत अब इंडियन क्रूड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय की खोज और उत्पादन को प्रोत्साहित करने और इस सेक्टर में ज्या निवेश आकर्षित करने की भी जरूरत है.

दाम की 10% होगी। कैबिनेट ने गैस के लिए एपीएम (सरकार की ओर से तय दाम) 4 डॉलर प्रति यूनिट और 6.5 डॉलर प्रति यूनिट की सीमा को भी मंजूरी दे दी। इससे पीएनजी के दाम 10% और सीएनजी पर करीब 7 9% की कमी आएगी.

Tags:
Next Story
Share it