समोसा बेचकर 45 करोड़ की कमाई, मियां बीवी ने मचाया तहलका

यह स्टार्टअप आपका सर घुमा सकता है क्योंकि बेंगलुरु में एक मियां बीवी की जोड़ी ने समोसा बेचकर दिन का 12 लाख रुपए की कमाई करते हैं

समोसा बेचकर 45 करोड़ की कमाई, मियां बीवी ने मचाया तहलका
X

समोसे बेचकर भी लाखों की कमाई की जा सकती है, बेंगलूरु के एक जोड़े ने इसे साबित कर दिखाया है। इस जोड़े ने 2016 में लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर समोसे की दुकान खोली। रिपोर्ट के मुताबिक वे हर माह लाखों समोसे बेचते हैं। उनका सालाना टर्नओवर 45 करोड़ यानी 12 लाख रुपए प्रतिदिन है।

निधि सिंह व शेखर वीर सिंह की मुलाकात हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई के दौरान हुई। शिखर ने बाद में हैदराबाद से एमटेक किया व बाइकॉन में प्रिंसिपल सांइटिस्ट की नौकरी शुरू की।

निधि 30 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर गुरुग्राम की फार्मा कंपनी में काम कर रही थी। उन्होंने फार्मा सेक्टर में 17 हजार की सैलरी से कॅरियर का आगाज किया था। शादी के बाद इस जोड़े ने स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने वेंचर शुरू किया। समोसे की इस दुकान ने उनका जीवन बदल दिया।

स्टार्टअप के लिए बड़े किचन स्पेस की जरूरत थी

जोड़े ने अपना मकान बेचकर बेंगलूरु की फैक्ट्री को किराए पर ले लिया। बड़े किचन के लिए 80 लाख रुपए का निवेश किया। स्टार्टअप की शुरुआत थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन धीरे- धीरे कारोबार चल निकला।

Tags:
Next Story
Share it