MNC की नौकरी छोड़ मछली पालन से गौतम चौधरी कमाते हैं 5 लाख रुपए बताया अपनी सफलता का राज
MNC की नौकरी छोड़ कर फिश फार्मिंग से लाखों कमाते हैं गौतम चौधरी मीडिया के सामने बताई सफलता की कहानी

आज के दौर में हर कोई सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी के चक्कर में लगा हुआ है लेकिन गौतम चौधरी उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं जो बिजनेस में कुछ बड़ा करना चाहते हैं आज हम बात कर रहे हैं बागपत जिले के राठौरा गांव में रहने वाले दिलीप चौधरी की जिन्होंने पढ़ाई लिखाई करने के बाद MNC की नौकरी छोड़कर खेती-बाड़ी में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया और आज वह हर महीने 5 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं.
गौतम चौधरी ने अपने जिले में मछली की मांग को देखते हुए मछली पालन करने का फैसला लिया जिसके बाद उन्होंने इस व्यापार के संबंध में सभी जानकारियों को एकत्र किया, गौतम के पास मीठे पानी का अच्छा स्रोत था इसलिए उन्होंने एक हेक्टेयर में लगभग 15000 अर्निंग्स का स्टॉक करके मछली पालन की शुरुआत की, अपनी रिसर्च के आधार पर उन्होंने मछलियों को सप्लीमेंट्री फॉर्म मेड फीड खिलाया और 5000 किलो मछली का उत्पादन करने में सफलता हासिल कर ली.
मछली को निकाल कर उन्होंने ₹100 प्रति केजी के हिसाब से बेचना शुरू कर दिया और 5 लाख रुपए का टर्नओवर किया जिसमें उनका नेट प्रॉफिट 2 लाख रुपए मिला इसी तरह से अगले साल उन्होंने 3.8 लाख का नेट प्रॉफिट कमाया जो पहली फसल से दोगुना था.
गौतम ने बताया कि उन्हें खेत के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज तैयार करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन फिर जाकर उन्हें ICAR-CIFA के बारे में पता चला और वर्ष 2020 में उन्होंने मछली पालन ट्रेनिंग में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने अपने व्यापार को शुरू किया और आज वह लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.