Offline ITR Filing Process : ITR भरना अब हुआ और भी आसान 10 मिनट में ऐसे करें रिटर्न फाइल
इनकम टैक्स रिटर्न भरना पहले से ज्यादा आसान सिर्फ 10 मिनट में करें फाइल

Offline ITR Filing Process : इनकम टैक्स भरने के लिये एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर भरने की आखिरी तिथि (ITR filing last date) 31 जुलाई 2023 निर्धारित किया गया है. फिलहाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से ऑनलाइन फॉर्म जारी नहीं किए गये हैं लेकिन अगर आप इनकम टैक्स को ऑफलाइन भरना चाहते है तो आपके लिये एक्सेल सेवा बेहद फायदेमंद हो सकती है.
Income Tax Return भरने की तारीख नजदीक आ रही है. आयकर विभाग की तरफ से ITR-1 (सहज) एवं ITR-4 (सुगम) फार्म जारी किया गया है जिसकी मदद से आप कुछ मिनटों में घर बैठे आप अपना Tax भर सकते है. इसमे आपको किसी से मदद लेने की जरूरत नही पड़ेगी.
ITR फ़ाइल करना बेहद आसान है और विभाग के एक्सेल सुविधा की वजह से ये पहले से ज्यादा आसान हो गया है। ये सुविधा Tax भरने बाले करदाताओं के लिये बेहद फायदेमंद है जिससे उन्हें Tax भरते समय आने बाली परेशानियों से काफी निजात मिलेगा.
इसकी मदद से टैक्स देनदारी का सही आकलन किया जा सकेगा एवं इस सुविधा की वजह से आपको किसी एक्सपर्ट की जरूरत नही पड़ेगी इस संबंध में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्द ही जानकारी उपलब्ध कराएगा TAX Filing के लिये आपको फार्म Website से डाऊनलोड करना होगा.