क्या New Genration Hyundai Verna लेना आपके लिये सही रहेगा? आइये जानते है
Hyundai ने अपनी New Genration Hyundai Verna को भारतीय बाजार में लांच किया है ऐसे में लोग इस सोच में है कि क्या उन्हें hyundai की नई verna को घर लेकर आना चाहिये या फिर उनके लिये दूसरा options सही रहेगा।

Hyundai ने अपनी New Genration Hyundai Verna को भारतीय बाजार में लांच किया है लेकिन लोगों को hyundai की नई verna कुछ ज्यादा पसंद नही आ रही है कुछ लोगों को तो पसंद आ भी रही है लेकिन ज्यादातर लोगों को पसंद नही आ रही है और ऐसे में लोग इस सोच में है कि क्या उन्हें hyundai की नई verna को घर लेकर आना चाहिये या फिर उनके लिये दूसरा options सही रहेगा।
Hyundai की verna को हमेशा से कड़ी टक्कर देने बाली honda city लोगों को ज्यादा बेहतर समझ मे आ रही है और साथ मे ही verna को टक्कर देने के लिये भारतीय बाजार में दूसरी भी बेहतर गाड़ियां है जैसे maruti suzuki ciaz, Volkswagen virtus, Skoda slavia भारतीय बाजार में sedan का यह सेगमेंट काफी ज्यादा कन्फ्यूजिंग है हर ग्राहक इस सोच में पड़ा है की उसके लिए कौन सी कार बेहतर होगी सेडान में अब यह सारी गाड़ियां सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती हैं अगर आपको डीजल में इन गाड़ियों में से कोई गाड़ी चाहिए तो आपके लिए सिर्फ दो ऑप्शन हैं और वह भी सिर्फ मार्च लास्ट तक है इसके बाद आपको डीजल में कोई भी गाड़ी नहीं मिलेगी
अगर आपको डीजल में गाड़ी चाहिए तो आपको new genration verna के पहले बाला मॉडल जो अभी तक मिल रहा था और हौंडा सिटी ही ऑप्शन बचा है (लेकिन सिर्फ लास्ट मार्च तक) इसके बाद आपको पेट्रोल ही लेना पड़ेगा । Hyundai की new generation verna 2023 को कंपनी ने 4535 mm लंबा, 1765 mm चौड़ा, 1475 mm ऊंचा बनाया है इसका व्हीलबेस 2670 mm का है।
वहीं maruti की ciaz 4490 mm लंबी, 1730 mm चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी 2650 mm का है। Volkswagen virtus की लंबाई 4561 mm है। इसकी चौड़ाई 1752 mm और ऊंचाई 1507 mm है
Virtus का व्हीलबेस 2651 mm है। Skoda slavia 4541 mm लंबी, 1752 mm चौड़ी, 1507 mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2651 mm का है। Honda city 4583 mm लंबी, 1748 mm चौड़ी, 1489 mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2600 mm है।
अब बात कर लेतें है इन सभी गाड़ियों के माइलेज की
- Hyundai verna में आपको 18.60 से लेकर 20.6 तक का माइलेज मिल सकता है
- Maruti ciaz में आपको 20.04 से लेकर 20.65 तक का माइलेज मिल सकता है
- Volkswagen virtus में आपको 18.12 से लेकर 19.40 तक का माइलेज मिल सकता है
- Skoda Slavia आपको 18.07 से 19.47 तक का माइलेज दे सकती है
- Honda city में आपको 17.08 से लेकर 18.4 तक का मिल सकता है
अब बात करें इन सभी गाड़ियों की कीमत की तो
- Hyundai verna की एक्स शोरूम कीमत 10.90 से लेकर 17.38 लाख रुपये है।
- Volkswagen virtus की कीमत 11.32 से शुरू होकर 18.42 लाख रुपये तक जाती है
- Skoda slavia की कीमत 11.29 से शुरू होकर 18.40 तक जाती है
- Maruti suzuki ciaz की कीमत 9.19 से शुरू होकर 12.18 लाख रुपये तक जाती है
- और honda city की एक्स शोरूम कीमत 11.55 से शुरू होकर 15.97 लाख रुपये तक जाती है
Hyundai verna कुछ ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो सेगमेंट फर्स्ट हैं। इनमें 10.25 cm का ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल क्लस्टर मिलता है साथ ही बोस के प्रीमियम आठ स्पीकर, एंबिएंट नेचर साउंड, स्विचेबल टाइप इंफोटेनमेंट एंड क्लाइमेट कंट्रोलर दिया गया हैं। इसके साथ साथ वर्ना में हीटेड सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, पावर ड्राइवर सीट ड्यूल टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर, 64 कलर एंबिएंट लाइट, प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री, क्रैश पैड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच इंसर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, स्टोरेज के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैडल शिफ्टर्स, रियर मैनुअल कर्टेन, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, वायस कमांड के साथ ही 65 से ज्यादा कनेक्टिड कार फीचर मिलते हैं।
Maruti ciaz में फीचर्स के तौर पर क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट प्ले स्टूडियो, ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर सनशेड, रियर रीडिंग लैंप मिलते हैं। Volkswagen virtus में आपको रेड एंबिएंट लाइट, 25.65cm की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ स्पीकर, वायरलेस चार्जर, फॉक्सवैगन कनेक्ट प्लस, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, क्लाइमेटरॉनिक एसी, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Skoda slavia में सनरूफ, 20.32cm का इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ स्पीकर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, 521 लीटर बूट स्पेस, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं Honda city में क्रूज कंट्रोल के साथ साथ एंबिएंट लाइट, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai verna में सुरक्षा के मामले में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिया जा रहा है, जिसमें ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टेन और साइड एयरबैग्स शामिल हैं। साथ ही नई वर्ना में छह एयरबैग्स सभी मॉडल में दिया गया है चाहे वो बेस हो या टॉप। verna में सभी सीटों के लिए तीन पाइंट सीटबेल्ट्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और अनलॉक, एबीएस और ईबीडी, अमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, लेन चेंज असिस्ट, बर्गलर अलॉर्म, रियर डिफॉगर, की-लैस एंट्री और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिया गया है। नई verna में लेवल-2 का ADAS भी दिया गया है।
Maruti ciaz में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी हिल होल्ड असिस्ट को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है, जबकि 2 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, एबीएस, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन कम्प्लाइंस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिया गया है।
Volkswagen virtus में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिया गया हैं, जिनमें 6 एयरबैग, ईएससी, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, टीपीएमएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे फीचर्स दिया गया हैं।
Skoda की slavia में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, एमकेबी, ईडीएस, टीसीएस, बीडीडब्ल्यू, एचएचसी, 6 एयरबैग, टीपीएमएस, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिया गया हैं Honda city में अमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिया गया है साथ ही 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीएसए, एचएसी, एएचए, ईएसएस, टीपीएमएस जैसे फीचर्स के साथ ADAS भी मिलता हैं।