AADHAR CARD PAN CARD LINK : आधार से पैन कार्ड लिंक करवाने की डेट बढ़ी, अब नहीं करवाया लिंक तो लगेगा 10,000 का जुर्माना
pan aadhaar link online आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक ना करवाने पर 10000 का जुर्माना लग सकता है यहां देखिए पूरी प्रक्रिया

सरकार ने आधार से पैन कार्ड लिंक करवाने की डेट 31 मार्च को बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है जिसके कारण लाखों लोगों ने राहत की सांस ली है सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने प्रेस रिलीज करते हुए यह जानकारी दी है
आधार कार्ड से पैन लिंक की डेडलाइन पहले कई बार बढ़ाई जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आधार कार्ड से पैन लिंक नहीं करवाया है सबसे पहली डेडलाइन 31 मार्च 2022 थी तब इस प्रक्रिया को फ्री रखा गया था
इसके बाद 1 अप्रैल 2022 से ₹500 फीस का ऐलान किया गया और 1 जुलाई 2022 से 30 को बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया पिछले साल जुलाई में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 61,73,16,313 (6.17 करोड़) के कुल इंडिविजुअल PAN में से 46,70,66,691 (4.67 करोड़) PAN-आधार लिंक हुए थे।
अब लगेगी 10,000 की पेनल्टी
अगर आपका पैन कार्ड इन एक्टिव यानी निष्क्रिय हो जाता है तो इससे म्यूच्यूअल फंड का स्टॉक अकाउंट खोले जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं नहीं मिलेंगी इसके अलावा यदि आप पैन कार्ड का कहीं भी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो भारी-भरकम जुर्माना वसूला जाएगा आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत आप पर कुल 10,000 रुपए तक की पेनाल्टी लगाई जा सकती है इसलिए अगर आप इस अर्थदंड से बचना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करवा ले
आधार कार्ड और पैन कार्ड का लिंक कैसे जाँचें
यदि आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के लिंक डिटेल की जाँच करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
"मेरा आधार" विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद "आधार और पैन लिंक" का विकल्प चुनें।
अब आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करना होगा।
सत्यापन कोड दर्ज करें और "सत्यापित करें" पर क्लिक करें।
अब आपके सामने आपके आधार और पैन कार्ड के लिंक संबंधी जानकारी होगी।
वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें
आप नीचे दिए गए तरीके का पालन करके अपने पैन और आधार को ऑनलाइन लिंक (Online link Pan with Aadhaar Card) कर सकते हैं:
1. अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in पर जायें
2. फॉर्म में अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें
3. अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें
4. यदि आपके आधार कार्ड पर केवल आपकी जन्मतिथि का उल्लेख है, तो आपको बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना होगा
5. अब वेरीफाई करने के लिए इमेज में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें
6. "Link Aadhaar" बटन पर क्लिक करें
7. आपको एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा कि आपका आधार आपके पैन के साथ सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा
SMS भेजकर आधार को पैन से लिंक करें
आप अपने मोबाइल से SMS भेजकर भी आधार को पैन से लिंक (Link Aadhar with Pan Card by SMS) कर सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है: आपको एक फ़ॉर्मेट में मैसेज लिखना होगा UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०> अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर ये SMS भेजें अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें