1 अप्रैल से बढ़ने वाला है गुटखा सिगरेट और पान मसाला का दाम

Pan masala and cigarette prices will increase| GST is going to increase in cigarette and pan masala

1 अप्रैल से बढ़ने वाला है गुटखा सिगरेट और पान मसाला का दाम
X

अगर आप तंबाकू पान मसाला और सिगरेट के शौकीन है तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि 1 अप्रैल से इन सभी चीजों के रेट बढ़ने वाले हैं, जिसके कारण सिगरेट पान मसाला के शौकीन लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है

दरअसल सरकार ने तंबाकू और पान मसाला जैसी चीजों पर जीएसटी बढ़ा दिया है जिसका असर अब सीधे कंपनी के प्रोडक्शन कॉस्ट पर पड़ेगा इसी कारण से सिगरेट पान मसाला के रेट बढ़ने वाले हैं

बढ़े हुए दाम की भरपाई कंपनियां अब पान मसाला और सिगरेट की कीमतों को बढ़ाकर वसूल करने की तैयारी कर रही है आपको बता दें कि सरकार ने पान मसाला सिगरेट और तंबाकू जैसे प्रोडक्ट पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कंपनसेशन सेस की मैक्सिमम लिमिट को तय कर दिया है

सरकार ने इस मैक्सिमम लिमिट को रिटेल सेल प्राइस यानी खुदरा मूल्य से भी जोड़ दिया है सेस की नई लिमिट लोकसभा के पास हुए फाइनेंस बिल 2023 में संशोधन के तहत लाई गई है जो अब 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी हो जाएगी जीएसटी बढ़ने के कारण आप सिगरेट पान मसाला तंबाकू जैसी चीजों के दाम में वृद्धि होगी

Tags:
Next Story
Share it