PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA के तहत अब सरकार देगी व्यापार के लिए पैसा, जानिए पूरी डिटेल
इस योजना को PM E MUDRA LOAN योजना या PM MUDRA LOAN योजना भी कहा जाता है, जिसके तहत ₹500000 तक का लोन प्रदान किया जाता है

PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA, PM E MUDRA LOAN, PM MUDRA LOAN
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA: भारत सरकार देश में लगातार कारोबार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कई योजनाएं संचालित कर रही है जिसके तहत देश के नागरिक सरकार से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं इससे सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी फायदा होता है ऐसी ही एक गवर्नमेंट स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं जिसके तहत आपको बिना किसी गारंटी के 1 लाख लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा
पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है (PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA KYA HAI)
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA: पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार व्यावसायिक लोन प्रदान करती है इस योजना को PM E MUDRA LOAN योजना या PM MUDRA LOAN योजना भी कहा जाता है, पीएम मुद्रा योजना जिसकी खास बात यह है कि अगर आप कोई भी कारोबार शुरू करना चाहते हैं और आपके पास शुरुआती दिनों में पैसा नहीं है तो आप सरकार की मदद लेकर लोन ले सकते हैं पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत बिना किसी गारंटी के मात्र 5 मिनटों में ही ₹50000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है पीएम मुद्रा योजना (PM MUDRA LOAN YOJANA) के तहत कम ब्याज में ही और बिना किसी गारंटी के 1 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है जिसको 5 सालों में भुगतान करना होता है
पीएम मुद्रा लोन योजना की डिटेल (PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA DETAILS)
PM MUDRA LOAN के तहत 50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन दिया जाता है इस लोन की खास बात यह होती है कि है कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ-साथ निवास प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज की फोटो और बैलेंस शीट डिटेल या पे स्लिप होना अनिवार्य होता है तभी आपको पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्रदान किया जाएगा
मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई (PM E mudra loan online apply)
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA APPLY: पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- सबसे पहले PM MUDRA LOAN योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.mudra.org.in पर जाना होगा
- PM MUDRA LOAN योजना के सेक्शन पर क्लिक करना होगा
- PM MUDRA LOAN के लिए अपनी कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए सेलेक्ट करना होगा
- लोन के लिए मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा
- डिटेल भरने के बाद लोन के ऑप्शन को चुनना होगा
- सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लोन के लिए आवेदन (PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA) करना होगा
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJANA आवेदन के बाद अगर आपके द्वारा दी गई सभी डिटेल सही एवं सटीक होंगी तो आपको जल्द ही वेरिफिकेशन के लिए फोन किया जाएगा और लोन प्रदान कर दिया जाएगा