निजी करण की ओर बढ़ता रेलवे, तीन रेलवे स्टेशनों में एजेंट बांट रहे टिकट

ग्वालियर. रेलवे अब निजीकरण की ओर बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले रेलवे टिकट अब धीरे-धीरे निजी हाथों में जा रहे हैं। झांसी मंडल के तीन स्टेशनों पर यह प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें डबरा, बानमोर और सोनागिर स्टेशन शामिल है। सोनागिर और बानमोर में ट्रेन के आने के समय और डबरा में सुबह 8 घंटे तक यह व्यवस्था निजी एजेंटों के हाथों में दी गई है।
रेलवे ने यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत की है। रेलवे जल्द ही छोटे-छोटे अन्य स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू करने. जा रही है। इसके तहत अब आने वाले समय में और भी स्टेशनों पर टिकट की व्यवस्था निजी हाथों में जाने वाली है। दतिया में भी जल्द यह व्यवस्था शुरू होगी। बता दें कि रेलवे बहुत जल्द ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेलवे ने विज्ञापन भी जारी किया है।