सोने के भाव में भयंकर उछाल, जल्द कर ले यह काम वरना बाद में पछताना पड़ेगा
भारत में जल्द ही सोने के भाव बढ़ने वाले हैं अगर अभी तक आपने गहनों की खरीदारी नहीं की है तो जल्द करने वरना बाद में पछताना पड़ेगा

नई दिल्ली. अमरीका-यूरोप में बैंकिंग संकट और शेयर बाजारों में उथल-पुथल के कारण निवेशक एक बार फिर सुरक्षित निवेश का रुख कर रहे हैं। इस वजह से ग्लोबल बाजार के साथ, एमसीएक्स व घरेलू सर्राफा बाजारों में सोने की चमक और बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह में ही जयपुर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 56,600 रुपए से बढ़कर 59,600 रुपए पर पहुंच गया है। देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में एक हफ्ते में 2500 से 3000 रुपए की तेजी आई।
एमसीएक्स पर वायदा सोना 55,700 रुपए से चढ़कर 58,525 रुपए तक पहुंच गया है। आइआइएफएल सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट :- अनुज गुप्ता ने कहा, शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है।
इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। गुरुवार को नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 380 रुपए की तेजी आई। वहीं जयपुर सर्राफा बाजार में सोना प्रति 10 ग्राम 400 रुपए महंगा हुआ। अगर आप भी सोने के गहने या जेवर खरीदना चाहते हैं। तो जल्द करिए क्योंकि जल्द ही सोने के रेट बढ़ने वाले हैं। और फिर आपको और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।