लड़के लड़कियों के दिल पर राज करने वाली ये गाड़ियां भारत में होने वाली है बंद
लड़के लड़कियों के दिल पर राज करने वाली भारत की यह मशहूर गाड़ियां जल्द ही पूरी तरह से बंद होने वाली है चेक करिए नई अपडेट

भारत के automobile market में काफी कुछ बदलाब देखने को मिल रहा है कुछ गाड़ियों का मार्केट खत्म होता दिखाई दे रहा है इनमे से कुछ गाड़ियां तो कम बजट के कारण लोग ले भी रहें है लेकिन कुछ गाड़ियों को कंपनी लांच तो कर रहीं है लेकिन उनकी सेल्स न के बराबर है।
भारत मे automobile market में sedan कारों का बोलबाला अब खत्म होता दिखाई दे रहा है जो गाड़ियां बिक भी रहीं है उनकी price कम है Sedan गाड़ियों में जिन गाड़ियों की price ज्यादा है उन्हें लोग न लेकर एक बड़ी गाड़ी की तरफ जा रहे है क्यों कि लोगों को उस कीमत में एक बड़ी गाड़ी मिल जा रही है 11 दिन के बाद आप कुछ गाड़ियों को नही ले पायेंगे।
BS6 STAGE 2 NORMS की वजह से कुछ कार बनाने बाली कंपनियों ने अपनी कुछ गाड़ियों के डीजल इंजन को बंद करने का फैसला लिया है जिनमे से honda अप्रैल में अपनी सारी गाड़ियों में डीजल इंजन को बंद कर रही है Hyundai भी verna के डीजल इंजन को अप्रैल में बंद कर रही है और tata भी altroz के डीजल इंजन को बंद करने जा रही है।
अगर आप इन गाड़ियों के डीजल इंजन को लेना चाहतें हैं तो आपको मार्च में ही लेना पड़ेगा क्यों कि अप्रैल में ये सारी गाड़ियां डीजल में बंद हो रहीं हैं इनमें से कई ऐसी गाड़ियां है जो लड़के लड़कियों और युवाओं को काफी पसंद है अक्सर इन गाड़ियों का उपयोग भौकाल जमाने में किया जाता है।