Upcoming SUV: मार्केट में धूम मचाने जल्द ही आ रहीं है यह दमदार एसयूवी, फटाफट चेक करिए अपडेट

भारतीय बाजार में जल्द लांच होने वाली है यह दमदार SUV कीमत और फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप पढ़िए यह महत्वपूर्ण खबर

Upcoming SUV: मार्केट में धूम मचाने जल्द ही आ रहीं है यह दमदार एसयूवी, फटाफट चेक करिए अपडेट
X

Upcoming SUV: मार्केट में धूम मचाने जल्द ही आ रही है यह दमदार एसयूवी, फटाफट चेक करिए अपडेट. भारत में जल्द ही कुछ दमदार एसयूवी आने वाली है जिनका आप सभी को इंतजार करना चाहिए यह SUV भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में हलचल लाने वाली है. आइए जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में जो जल्द ही लांच होने वाली है.

सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस

सिट्रॉएन अपनी इस नई SUV को अगस्त तक लांच कर सकता है यह एसयूवी KIA की सेल्टोस HYUNDAI की क्रेटा TATA हैरियर और MG हेक्टर जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है इस गाड़ी का लुक भी काफी ज्यादा अच्छा है और यह कंपनी की चौथी कार है जिसको कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है.

मर्सिडीज जीएलसी

मर्सिडीज़ अपनी इस जीएलसी को जल्द ही भारत के बाजार में लॉन्च करने वाला है. यह जीएलसी पहले की तुलना में ज्यादा फीचर्स वाली और पहले से बड़ी होने वाली है. इस जीएलसी को 9 अगस्त को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लाया जाएगा.

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन

ऑडी भी जल्द ही अपनी नई क्यू8 ई-ट्रॉन को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. जल्द ही कंपनी इसकी कीमतों की घोषणा की करेगी। इसकी कीमत 1.10cr से 1.45cr तक हो सकती है और यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. इसकी संभावित रेंज 600 किलोमीटर के आस-पास हो होगी.

होंडा एलिवेट

जापान की कार कंपनी होंडा भी भारत में जल्द ही एलिवेट को लॉन्च करने बाली है. कंपनी ने इस एसयूवी को 1 महीने पहले पेश किया था और कंपनी इसे सितंबर तक लॉन्च कर सकती है. होंडा की ये एसयूवी मिड साइज सेगमेंट में आएगी और इसका मुकाबला क्रेटा, सेल्टॉस, ग्रैंड विटारा, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, ताइगुन और कुशाक के साथ होगा.

Tags:
Next Story
Share it